• International
  • मादुरो के गार्ड कर रहे थे खून की उल्टियां, नहीं चला पाए गोली, क्या अमेरिका ने वेनेजुएला में दागे सोनिक वेपन?

    काराकास: अमेरिकी आर्मी ने 3 जनवरी को वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हमला किया था। इस दौरान अमेरिका ने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया था। राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को उठाने के इस ऑपरेशन को करीब आधे घंटे में अंजाम दिया गया। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका ने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 11, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    काराकास: अमेरिकी आर्मी ने 3 जनवरी को वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हमला किया था। इस दौरान अमेरिका ने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया था। राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को उठाने के इस ऑपरेशन को करीब आधे घंटे में अंजाम दिया गया। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका ने खतरनाक सोनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। हमले के दौरान तेज आवाज और मादुरो के सुरक्षाकर्मियों को खून की उल्टियां होने से सोनिक वेपन के इस्तेमाल की बात कही जा रही है।

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला की राजधानी में अमेरिकी हमले के चश्मदीद गार्ड ने बताया है कि निकोलस मादुरो को पकड़ने के ऑपरेशन में सैनिकों को एक तेज आवाज ने बिल्कुल बेदम कर दिया। इसने रडार सिस्टम को ठप कर दिया और मादुरो की सुरक्षा में लगे बल खड़ा रहने तक में असमर्थ हो गए। उनमें इतनी ताकत नहीं थी कि गोली चला सकें।

    हमला बहुत तेजी से हुआ

    निकोलस मादुरो के घर के बाहर तैनात एक गार्ड ने बताया, ‘हम पहरा दे रहे थे कि अचानक हमारे सभी रडार सिस्टम बंद हो गए। इसके बाद हमने बहुत सारे ड्रोन देखे, जो हमारी पोजीशन के ऊपर उड़ रहे थे। हमें समझ नहीं आया कि कैसे इसका जवाब दें। इसके बाद अमेरिकी यूनिट के आठ हेलीकॉप्टर और करीब 20 सैनिक मादुरो के घर में घुसे।’

    गार्ड ने इस मुठभेड़ को एकतरफा बताते हुए कहा कि वेनेजुएला की सेना अमेरिकी हथियारों की स्पीड और सटीकता के सामने टिक नहीं पाई। हमारे पास जवाब देने का कोई मौका नहीं था। वे बहुत सटीकता और स्पीड से गोली चला रहे थे। ऐसा लग रहा था कि हर सैनिक प्रति मिनट 300 राउंड से ज्यादा फायर कर रहा है।

    रहस्यमयी डिवाइस ने किया बेबस

    गार्ड ने आगे बताया कि इस हमले के दौरान एक रहस्यमयी डिवाइस का इस्तेमाल किया गया। यह एक बहुत तेज साउंड वेव जैसा था। मुझे लगा कि मेरा सिर अंदर से फट रहा है। हम लोगों की नाक से खून बहने लगा और कई गार्ड खून की उल्टी कर रहे थे। हम जमीन पर गिर गए और हिल भी नहीं पाए। ये सोनिक हथियार या जो भी था, उसने हमें बेबस कर दिया था।

    वेनेजुएला के गार्ड के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका ने इस हमले में सोनिक हथियार का इस्तेमाल किया। एक पूर्व अमेरिकी इंटेलिजेंस सूत्र ने कहा कि यह डायरेक्टेड एनर्जी वेपन्स से मिलता-जुलता है, जो टारगेट को नाकाम करने के लिए माइक्रोवेव या लेजर जैसी फोकस्ड एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं।

    सोनिक वेपन क्या है?

    सोनिक वेपन को ध्वनि का हथियार कहा जाता है क्योंकि यह बहुत तेज आवाज पैदा करते हैं। इन हथियारों की हाई फ्रिक्‍वेंसी से सिरदर्द, मतली और चक्कर आने लगते हैं। नाक से खून या खून की उल्टी भी इनकी चपेट में आने से हो सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह हथियार ट्रांसड्यूसर्स के जरिए बिजली को ध्वनि ऊर्जा में बदलते हैं। इससे पैदा होने वाली साउंड वेव को किसी खास जगह केंद्रित किया जा सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।