एक्ट्रेस ‘बड़े अच्छे लगते हैं‘, ‘दास्तान-ए-इश्क’, ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘ढूंढ लेगी मंजिल हमें’ और ‘देवी’ जैसे कई हिट टेलीविजन शो में लीड रोल कर चुकी हैं। अपने टेलीविजन करियर के चरम पर साक्षी लगातार सबसे अधिक कमाई करने वाली टेलीविजन एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। खबरों के अनुसार, टेलीविजन प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें हर एपिसोड के लगभग 1.25 लाख रुपये मिलते थे।
फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में जगह
2012 में, उन्हें आधिकारिक तौर पर तब मान्यता मिली जब वह फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने 34.5 मिलियन रुपये की अनुमानित सालाना आय के साथ 93वीं जगह हासिल की।
राम कपूर ने की थी तारीफ
2025 में, उनके को-एक्टर राम कपूर ने उनकी सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने छह पीढ़ियों के लिए पैसे बचा लिए हैं। उन्होंने बताया कि उनके समझदारी भरे निवेश और लाइफस्टाइल काफी हद तक उनकी मदद करती है। खबरों के मुताबिक, साक्षी तंवर की कुल नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
साक्षी तंवर ने फिल्में और OTT शो भी किया
टेलीविजन के अलावा, साक्षी तंवर ने फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में जगह पक्की की। इसके पहले भी वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी थीं। उन्होंने नेटफ्लिक्स के डिजिटल शो ‘माई: ए मदर्स रेज’ में भी काम किया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला।













