• Technology
  • भारत के गांव-गांव में कब तक पहुंच जाएगा 4G? चला पाएंगे हाई-स्‍पीड इंटरनेट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बड़ी जानकारी

    नई दिल्ली: भारत के गांव-गांव में 4G नेटवर्क उपलब्ध होने वाला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को घोषणा की है कि जून, 2026 तक पूरे देश के हर गांव में 4G नेटवर्क पहुंच जाएगा। इसका मतलब है कि भारत के गांव-गांव में लोग हाई स्पीड इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर पाएंगे और उन्हें


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत के गांव-गांव में 4G नेटवर्क उपलब्ध होने वाला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को घोषणा की है कि जून, 2026 तक पूरे देश के हर गांव में 4G नेटवर्क पहुंच जाएगा। इसका मतलब है कि भारत के गांव-गांव में लोग हाई स्पीड इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर पाएंगे और उन्हें कॉल पर बात करने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात कही।

    यह कार्यक्रम गुना के बदरवास इलाके में एक सब-पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन के लिए आयोजित किया गया था। कंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि भारत पोस्ट विभाग ने कृषि और किसान कल्याण विभाग के साथ दो समझौते किए हैं, जो भारत के ग्रामीण इलाकों में खासकर महिलाओं और किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लाभकारी होंगे।

    जून, 2026 तक भारत के हर गांव में होगा 4G नेटवर्क

    ET Telecom की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इस साल जून तक भारत के हर एक गांव में 4G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होगी। अब गांव के लोग भी अच्छे नेटवर्क के साथ कॉल और हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। सिधिंया ने प्रोग्राम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    120 करोड़ लोग करते हैं फोन का इस्तेमाल

    उन्होंने बताया कि देश में 120 करोड़ से ज्यादा लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। हर जगह 4G नेटवर्क की पहुंच ‘डिजिटल इंडिया’ के सपने को और मजबूत करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश जून, 2026 तक हर गांव में 4G नेटवर्क पहुंचा देगा। उन्होंने सब-पोस्ट का उद्घाटन किया और लोगों से आग्रह किया कि वे डाकघर में अपने बैंक खाते खोलें ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

    ग्रामीण क्षेत्रों में होगा आर्थिक विकास

    भारत पोस्ट विभाग के हाल ही में कृषि और किसान कल्याण विभाग के साथ दो समझौते के बारे में बता करते हुए मंत्री ने कहा कि इन समझौतों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि एक समझौता उर्वरक की रियल-टाइम निगरानी और उसके वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए है। जबकि दूसरा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए है। ये समझौते नई दिल्ली में 7 जनवरी को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में हुए थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।