कैसे हुई मामले की शुरुआत?
यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में हुई। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर बॉलिंग कर रहे थे। विकेटकीपर केएल राहुल सुंदर के बॉल की स्पीड से खुश नहीं थे। उन्होंने इसके बाद सुंदर से कुछ कहा। संजय बांगर के साथ वरुण आरोन भी कमेंट्री बॉक्स में थे।। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरोन ने बताया कि केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर तमिल में बात कर रहे थे। आरोन के अनुसार राहुल ने सुंदर से कहा कि उनके गेंद की स्पीड मीडियम पेसर जैसी है।
इसके बाद वरुण आरोन ने कहा- संजय भाई क्या आप सहमत हैं मेरी बात से कि सुंदर को तमिल में ज्यादा समझ आता है, स्पीड देखिए तुरंत 92 पर आ गया है। इसी बात पर संजय बांगर ने अपनी बात रखी और कहा कि वह हिंदी में विश्वास करते हैं और इसी दौरान उन्होंने हिंदी को ‘भारत की राष्ट्रभाषा’ बताया।
इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत मिली। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर 300 रन टांग दिए। भारतीय टीम ने जवाब में बेहतरीन बैटिंग की। एक समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 234 रन था। हालांकि न्यूजीलैंड के 8 रनों के भीतर तीन विकेट ले लिए। इसके बाद भी भारत ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 93 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली औऱ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।














