‘मर्दानी 3’ का 3 मिनट 16 सेकंड का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें कहानी शुरू होती है बुलंद शहर की एक छोटी सी बच्ची की, जो खेलते हुए किडनैप हो जाती है और इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है। और इसी के साथ देश में हो रही इस खौफनाक घटनाओं से निपटने की जिम्मेदारी दी जाती है रानी मुखर्जी को। इस बार शिवानी का सामना एक निर्दयी, शक्तिशाली और शातिर महिला विलन से हो रहा है जिसके खिलाफ वह मासूम जिंदगियों के लिए एक हिंसक और बेरहम लड़ाई लड़ती नज़र आ रही हैं।
‘मर्दानी 3’ की कहानी
रानी अपनी टीम के साथ अपना सर्च अभियान शुरू करती है और आखिरकार वहां पहुंच ही जाती है, जिसका दिमाग इस गंदे काम के पीछे चल रहा है। यह किरदार है अम्मा का, जिसमें मल्लिका प्रसाद ने एक खूंखार लेडी की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे वो छोटी-छोटी बच्चियों को बहला-फुसला कर उसे अपने कब्जे में ले लेती है और फिर उनके साथ बहुत बुरा होता है। कई बच्चियां प्रेग्नेंट हैं तो कइयों को चुपके से मौत के घाट उतारकर उसका सबूत ही खत्म कर दिया जाता है।
रानी के किरदार को टक्कर देती दिख रही हैं मल्लिका
आखिरकार रानी अम्मा तक पहुंचती हैं और फिर उसे खत्म करने का ये मिशन शुरू होता है। हालांकि ट्रेलर देखकर साफ लग रहा है कि उसे खत्म कर पाना इतना आसान नहीं और इसके लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस फिल्म में रानी के किरदार को टक्कर देती दिख रही हैं मल्लिका जो अपनी झलकियों से खौफ और नफरत पैदा करने में कामयाब हैं। वहीं मल्लिका फिल्म के बड़े-बड़े विलन को टक्कर देती दिख रही हैं, जो कहानी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
‘मर्दानी 3’ कब हो रही रिलीज
फिल्म में ‘शैतान’ फेम जानकी बोदीवाला भी एक अहम भूमिका में शामिल हो रही हैं। फिल्म की कहानी ‘द रेलवे मैन’ जैसी ग्लोबल हिट देने वाले लेखक आयुष गुप्ता ने लिखी है। अभिराज मिनावाला निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘मर्दानी 3’ सामाजिक सरोकारों पर आधारित सशक्त सिनेमा की फ्रैंचाइज़ की परंपरा को आगे बढ़ाती है। ‘मर्दानी’ ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की भयावह सच्चाइयों को उजागर किया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट की मानसिकता को दिखाया गया था। अब ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई में उतरते हुए, प्रभावशाली और क्रूर कहानी कहने की विरासत को और मजबूत करती है। ‘मर्दानी 3’ इसी महीने 30 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।














