16 तरीख से शुरू हो रही अमेजन सेल
Amazon Great Republic Day Sale 2026 का इंतजार ग्राहक बेसब्री से करते हैं। हर साल यह सेल धमाकेदार ऑफर लेकर आती है। इसे साल की सबसे बड़ी सेल में से एक माना जाता है। अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी ऐसी सेल आती है। फ्लिपकार्ट पर सेल 17 जनवरी से शुरू हो रही है। अमेजन की सेल 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी। प्राइम मेंबर्स एक दिन पहले यानी 15 जनवरी, 2026 से सेल का लाभ उठा पाएंगे।
SBI के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट
इस सेल में SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने और EMI ट्रांजेक्शन पर 10-10 प्रतिशत का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, Amazon Pay ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी है। सेल की आखिरी डेट अभी अनाउंस नहीं की है। आमतौर पर ये सेल 3-5 दिन चलती है।
इन फोन्स पर बेहतरीन डील्स
सेल पेज ने कुछ डील्स पहले भी रिवील कर दी हैं। इसके अनुसार, iQOO Z10R स्मार्टफोन 18,499 रुपये, OnePlus 15R फोन 44,999 रुपये, Redmi A4 फोन 8,299 रुपये, Samsung Galaxy A55 फोन 23,999 रुपये में मिल रहा है। पेज के मुताबिक, स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
आईफोन 17 प्रो जीतने का मौका
स्मार्टफोन के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी पर भी तगड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। ईयरबड्स, लैपटॉप, टैबलेट, फ्रिज आदि को भी सस्ते में खरीदने का मौका होगा। इसके साथ ही, फैशन और खाने-पीने के आइटम पर भी ऑफर है। सेल में प्ले एंड विन रिवॉर्ड के तहत आईफोन 17 प्रो पाने का मौका मिल रहा है।













