• Technology
  • Amazon Sale 2026: 40% डिस्काउंट पर मिलेंगे स्मार्टफोन, 16 तारीख से शुरू हो रही सेल, iPhone 17 प्रो जीतने का मौका

    Amazon Great Republic Day Sale 2026 Date : अमेजन ने 2026 की सबसे बड़ी सेल में से एक ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है। सेल की शुरूआत 16 जनवरी, 2026 से हो जाएगी। इसमें स्मार्टफोन, गैजेट्स, लैपटॉप के साथ-साथ और भी कई प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। प्राइम मेंबर्स सेल के दौरान


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Amazon Great Republic Day Sale 2026 Date : अमेजन ने 2026 की सबसे बड़ी सेल में से एक ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है। सेल की शुरूआत 16 जनवरी, 2026 से हो जाएगी। इसमें स्मार्टफोन, गैजेट्स, लैपटॉप के साथ-साथ और भी कई प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। प्राइम मेंबर्स सेल के दौरान अतिरिक्त छूट और ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही, उनके लिए सेल 24 घंटे यानी एक दिन पहले ही शुरू हो जाएगी। सेल में SBI के कार्ड पर छूट दी जाएगी। साथ ही साथ प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी होगा। प्रोडक्ट्स को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। सेल के लिए अमेजन ने पेज भी लाइव कर दिया है। साथ ही, कुछ डील्स भी रिवील कर दी गई हैं।

    16 तरीख से शुरू हो रही अमेजन सेल

    Amazon Great Republic Day Sale 2026 का इंतजार ग्राहक बेसब्री से करते हैं। हर साल यह सेल धमाकेदार ऑफर लेकर आती है। इसे साल की सबसे बड़ी सेल में से एक माना जाता है। अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी ऐसी सेल आती है। फ्लिपकार्ट पर सेल 17 जनवरी से शुरू हो रही है। अमेजन की सेल 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी। प्राइम मेंबर्स एक दिन पहले यानी 15 जनवरी, 2026 से सेल का लाभ उठा पाएंगे।

    SBI के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट

    इस सेल में SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने और EMI ट्रांजेक्शन पर 10-10 प्रतिशत का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, Amazon Pay ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी है। सेल की आखिरी डेट अभी अनाउंस नहीं की है। आमतौर पर ये सेल 3-5 दिन चलती है।

    इन फोन्स पर बेहतरीन डील्स

    सेल पेज ने कुछ डील्स पहले भी रिवील कर दी हैं। इसके अनुसार, iQOO Z10R स्मार्टफोन 18,499 रुपये, OnePlus 15R फोन 44,999 रुपये, Redmi A4 फोन 8,299 रुपये, Samsung Galaxy A55 फोन 23,999 रुपये में मिल रहा है। पेज के मुताबिक, स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।

    आईफोन 17 प्रो जीतने का मौका

    स्मार्टफोन के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी पर भी तगड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। ईयरबड्स, लैपटॉप, टैबलेट, फ्रिज आदि को भी सस्ते में खरीदने का मौका होगा। इसके साथ ही, फैशन और खाने-पीने के आइटम पर भी ऑफर है। सेल में प्ले एंड विन रिवॉर्ड के तहत आईफोन 17 प्रो पाने का मौका मिल रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।