पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व का विदेश दौरा
विशेषज्ञों का मानना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के ये विदेशी दौरे दिखाते हैं कि पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व ने सुरक्षा, आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर बाहरी साझेदारों के साथ सीधे जुड़ने की कोशिश कैसे की। इसमें अमेरिका से लेकर चीन और सऊदी अरब-लीबिया से लेकर पूर्वी यूरोप के देश शामिल हैं। इन मुलाकातों के दौरान पाकिस्तान ने अलग-अलग देशों के साथ ट्रेनिंग इंटरऑपरेबिलिटी, रक्षा व्यापार और क्षेत्रीय स्थिति पर बातचीत की। ऐसे में जानें कि पाकिस्तान वायु सेना एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने किन-किन देशों का दौरा किया।
अमेरिका
1 जुलाई 2025 को एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू अमेरिका पहुंचे थे। यह पिछले एक दशक में किसी पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख का पहला अमेरिका दौरा भी था। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी वायुसेना सचिव (अंतरराष्ट्रीय मामले) केली एल सेबोल्ट और अमेरिकी वायु सेना प्रमुख जनरल डेविड डब्ल्यू एल्विन से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने विदेश विभाग और कैपिटल हिल के अधिकारियों सहित वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठकें भी की।
चीन
एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू 8 अप्रैल 2025 को चीन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून, PLA वायु सेना कमांडर जनरल चांग डिंगकिउ और मेजर जनरल काओ शियाओजियान सहित अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की। बैठकें रणनीतिक सैन्य सहयोग को मजबूत करने और प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास और रणनीतिक संचार में व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करने पर केंद्रित थीं। बातचीत में क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर भी चर्चा हुई।
रोमानिया
एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने 22-23 अक्टूबर 2025 को रोमानिया का दौरा किया था। उन्होंने रोमानियाई वायु सेना मुख्यालय में रोमानियाई वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल लियोनार्ड-गेब्रियल बारबोई और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा संबंध, ऑपरेशनल सहयोग, संयुक्त हवाई अभ्यास, एक्सचेंज कार्यक्रम और एयर और ग्राउंड क्रू की ट्रेनिंग पर बात हुई।
संयुक्त अरब अमीरात
पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू 20 नवंबर 2025 को यूएई भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दुबई एयरशो में हिस्सा लिया था। उन्होंने यूएई के कई अधिकारियों से मुलाकात की थी, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल पायलट इब्राहिम नासिर अल-अलावी और मेजर जनरल राशिद मोहम्मद अल-शम्सी शामिल थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच सैन्य-से-सैन्य सहयोग, संयुक्त अभ्यास, पेशेवर आदान-प्रदान, वायु शक्ति विकास और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी पर बात हुई थी।
सऊदी अरब
एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू 8 जनवरी 2026 को सऊदी अरब के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने रॉयल सऊदी वायु सेना के कमांडर HRH लेफ्टिनेंट जनरल तुर्की बिन बंदर बिन अब्दुलअज़ीज़ और जनरल फैयाद बिन हमीद अल-रोवैली, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ से मुलाकात की। इस बातचीत के दौरान रक्षा सहयोग, संयुक्त प्रशिक्षण, ऑपरेशनल सहयोग, इंटरऑपरेबिलिटी और क्षेत्रीय सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई थी।
इराक
पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने 10 जनवरी को इराक का दौरा किया था। इस दौरान एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने इराकी वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मोहनद गालिब मोहम्मद राडी अल-असादी से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों के बीच सैन्य सहयोग और संयुक्त प्रशिक्षण पर चर्चा भी हुई।













