दरअसल, आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी के प्रमोशनल वीडियो में उन्हें सुनील ग्रोवर के साथ देखा गया, जो ‘दंगल’ एक्टर की मिमिक्री करते नजर आए। लेकिन इस दौरान कॉमेडियन ने एक्टर को उनके ही ऑफिस से बाहर निकलवा दिया, जिसे देख हर कोई हसी से लोटपोट हो रहा है।
सुनील ग्रोवर ने आमिर बनकर वीर को दिया चेक
आमिर खान के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सुनील ग्रोवर एक कमरे में बैठे कुछ लिख रहे होते हैं। और वह एकदम एक्टर के लुक में नजर आते हैं। तभी वीर दार आते हैं और वह उन्हें देखकर चौंक जाते हैं। कहते हैं कि वह आमिर नहीं। थोड़ा अलग लग रहे हैं। इसके बाद वह दोनों बैठते हैं और बात करते हैं और सुनील उन्हें बोनस चेक भी दे देते हैं। आमिर बनकर वह कहते हैं कि उन्हें लगता है कि पिक्चर सुपरहिट होगी इसीलिए वह ये चेक रिलीज के पहले ही दे रहे हैं।
आमिर खान खुद को साबित ही करते रह गए
सुनील कहते हैं, ‘पिक्चर हिट नहीं हुई तो मेरा नाम आमिर खान नहीं। पिक्चर सुपरहिट है। ऑस्कर को जाएगी।’ इसके बाद वह वीर दास को सीक्वल का भी एडवांस चेक देते हैं, जिससे स्टैंडअप कॉमेडियन चौंक जाते हैं और रोने लगते हैं। तभी वहां आमिर खान आ जाते हैं। हाथ में तकिया लिए वह एंट्री करते हैं लेकिन वीर उन्हें सुनील ग्रोवर बता देते हैं। जिसके बाद एक्टर खुद को डिफेंड करते हैं और अपने को साबित करते हैं।
आमिर खान को उनके बॉडीगार्ड ने बाहर निकाल दिया
आमिर खान फिर बॉडीगार्ड सत्या और गणेश को बुलाते हैं और सुनील को बाहर निकालने के लिए कहते हैं तो कॉमेडियन उन्हें भी चेक थमा देते हैं, जिसके बाद दोनों सुरक्षाकर्मी एक्टर को ही वहां से पकड़कर बाहर कर देते हैं। इस दौरान वह कहते रहते हैं, ‘मैं आमिर हूं।’ लेकिन कोई नहीं सुनता। फिर सुनील उनसे जाते-जाते कहते हैं- ’16 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म हैप्पी पाटिल।’ तो वीर समझाते हैं- ‘हैप्पी पटेल।’
आमिर खान और वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल’
आमिर खान प्रोडक्शंस ने ‘लगान’, ‘तारे ज़मीन पर’, ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी असरदार और अलग सोच वाली फिल्मों के साथ हमेशा नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह बैनर हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस के लिए एक बार फिर मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास के साथ जुड़ रहा है। अपनी दुनियाभर में पसंद की जाने वाली ‘कॉमेडी स्पेशल्स’ और ‘गो गोआ गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’ और ‘दिल्ली बेली’ जैसी यादगार फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले वीर दास की यह आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ दिल्ली बेली के बाद दूसरी फिल्म है, जिससे यह प्रोजेक्ट बैनर की सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गया है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘हैप्पी पटेल’ का निर्देशन वीर दास कर रहे हैं और यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होगी।













