इसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने केकेआर को मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा। बीसीसीआई के आदेश का कोलकाता नाइटराइडर्स ने पालन किया और बांग्लादेशी प्लेयर को रिलीज कर दिया। इसके बाद काफी बवाल मचा हुआ है। बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के लिए मना कर दिया है। इस वक्त काफी ज्यादा विवाद हो रहा है।
बांग्लादेश चाहता है कि आईसीसी उनके मैच भारत से बाहर करवाए। लेकिन, आईसीसी ने इसके लिए मना कर दिया और उन्होंने बांग्लादेश के मुकाबले कोलकाता और मुंबई की बजाय चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में कराने की बात की। हालांकि, इस पूरे विवाद के बीच अब अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी सुर्खियों में हैं।
मोहम्मद नबी को आया गुस्सा
बता दें कि अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी इस वक्त बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे हैंं। वह नोआखली एक्सप्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नोआखली एक्सप्रेस और ढाका कैपिटल्स के मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने मोहम्मद नबी से मुस्तफिजुर रहमान विवाद के चलते सवाल किया। नबी इस सवाल से नाराज हो गए और भड़क गए।
मोहम्मद नबी ने कहा, ‘इसका मेरे से क्या लेना देना भाई। मेरा मुस्तफिजुर से क्या काम है? पॉलिटिक्स में क्या काम है मेरा?’ बता दें कि मोहम्मद नबी आईपीएल में 24 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में 2024 में खेला था।














