‘आईसीसी के साथ है अंपायर का कॉन्ट्रेक्ट’
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंपायर डिपार्टमेंट ने सोमवार को कहा कि सैकत आईसीसी के साथ कॉन्ट्रेक्ट में हैं। ऐसे में बीसीबी उन्हें भारत में मैचों के लिए ड्यूटी करने से नहीं रोक सकता है। अंपायर डिपार्टमेंट के चेयरमैन इफ्तिखार रहमान ने क्रिकबज से कहा,’सैकत आईसीसी-कॉन्ट्रेक्ट वाले अंपायर हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनका कॉन्ट्रेक्ट हमारे (BCB) साथ नहीं है। हमारा कॉन्ट्रेक्ट कहता है कि जब वे आईसीसी असाइनमेंट पर होंगे, तब हमारे कॉन्ट्रेक्ट की शर्तें उन पर लागू नहीं होती है। वे खुद ही रिलीज हो जाते हैं। मुझे उन्हें कोई NOC जारी करने की जरूरत नहीं होती। मेरे पास यह तय करने का अधिकार नहीं है कि उन्हें हमसे इजाजत लेनी होगी या नहीं।’
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी ड्यूटी देंगे दो अंपायर
बांग्लादेश भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत आने से इंकार कर रहा है, लेकिन उसके दो अंपायरों का वर्ल्ड कप मैचों में तैनात रहना तय है। सैकत के अलावा गाजी सोहेल को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैच ऑफिशियल्स के तौर पर तैनात किया गया है। यह माना जा सकता है कि आईसीसी ने सैकत की भारत की मौजूदा सीरीज में ड्यूटी बीसीबी की सुरक्षा चिंताओं का जवाब देने के लिए ही लगाई है। आईसीसी इसके जरिये बांग्लादेश टीम को टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा करने के लिए तैयार करना चाहती है।
बीसीबी कर रहा है आईसीसी के जवाब का इंतजार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल यह पुष्टि कर चुके हैं कि वे अब तक आईसीसी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा,’हमें अब तक आईसीसी जवाब नहीं मिला है। भारत में खेलने से जुड़ी चिंता को लेकर हम सभी सबूत और अटैचमेंट्स आईसीसी को भेज चुके हैं। आईसीसी यदि किसी दूसरे भारतीय वेन्यू पर मैच शिफ्ट करती है तो वह भी भारतीय शहर ही होगा। उससे हमारी चिंता दूर नहीं होगी। आप सभी जानते हैं कि हम कोई भी एकतरफा निर्णय नहीं ले सकते हैं। हम सरकार के निर्देश से बंधे हुए हैं। हम अब भी वहीं खड़े हैं, जहां कुछ दिन पहले खड़े थे। हम कोई भी फैसला लेने से पहले आईसीसी के जवाब का इंतजार करेंगे।’














