‘बॉर्डर 2’ के इवेंट पर सुनील शेट्टी भावुक हो गए और बातें करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बेटे अहान की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर बातें करते हुए सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी के उस कठिन दौर के बारे में बताया जो उनकी पहली फिल्म ‘तड़प’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद उनके जीवन में आया था।
सुनील बोले- मैंने उनसे कहा था कि अहान, यह सिर्फ वर्दी नहीं
फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स के लिए एंट्री और सफर आसान होता है, इसे गलत बताते हुए सुनील ने बताया कि अहान को अपनी पहली फिल्म रिलीज के बाद काफी उथल-पुथल का सामना करना पड़ा था। आंखों में आंसू लिए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘यह उनकी दूसरी फिल्म है और इतनी बड़ी फिल्म मिलना… बहुत ही जिम्मेदारी वाली फिल्म है।’ उन्होंने कहा, ‘जब अहान फिल्म कर रहे थे, तभी मैंने उनसे कहा था कि अहान, यह सिर्फ वर्दी नहीं है। याद रखना। भारत देश अगर प्रगति के लिए जाना जाता है तो ये हमारा देश करेज के लिए भी जाना जाता है और करेज ये ऑफिसर्स हमें देते हैं’ और ये कहते हुए उनका गला भर आया।
‘सब कहते हैं कि सुनील शेट्टी का बेटा है तो बहुत काम मिलता ही है’
इसी दौरान सुनील ने अहान को उनकी पहली फिल्म ‘तड़प’ के बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाने के बाद निराशा को लेकर बातें कीं। उन्होंने कहा, ‘उनकी पहली फिल्म के बाद उनके जीवन और करियर में थोड़ा ठहराव आ गया था। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारी लाइफ में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। सबको लगता है कि यार सुनील शेट्टी का बेटा है तो काम तो बहुत ही मिलता है लेकिन सच ये है कि अहान ने जीवन में बहुत कुछ झेला है। मुझे खुशी है कि उन्हें अपनी दूसरी फिल्म के रूप में बॉर्डर 2 मिली। इससे बेहतर फिल्म उन्हें नहीं मिल सकती थी। मैं बस यही दुआ करता हूं कि उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया हो और यह फिल्म हम सभी को पसंद आए।’
अहान शेट्टी की पहली फिल्म बुरी तरह पिटी
बता दें कि अहान ने मिलन लूथरिया की फिल्म ‘तड़प’ से 2021 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में तारा सुतारिया नजर आई थीं। ये फिल्म साल 2018 में आई तेलुगु फिल्म ‘आरएक्स 100’ की रीमेक थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और इसी के साथ अहान के करियर की शुरुआत में ही एक बड़ा धब्बा सा लग गया।
अपने ऊपर लगे आरोपों पर बोले अहान शेट्टी
यहां ये भी बता दें कि पिछले साल अहान को अपने साथ काम करने वाले लोगों के भारी खर्च की वजह से कई प्रोजेक्ट गंवाने पड़े। अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर अहान ने इसी इवेंट में पहली बार बात की। अहान ने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरे बारे में आर्टिकल लिखे गए थे, जिनमें कहा गया था कि मेरे साथ काम करने वाले लोगों का खर्च बहुत ज्यादा था और इसी वजह से कुछ फिल्में नहीं हो पाईं। इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। मेरे प्रोड्यूसर्स को भी पता था कि ये बातें गलत हैं। हालांकि इस इंडस्ट्री में आपको इन बातों को नजरअंदाज करना पड़ता है। आगे चलकर हालात और भी खराब हो सकते हैं। ये बातें आपको प्रभावित करती हैं, लेकिन आपको इन्हें ज्यादा परेशान नहीं होने देना चाहिए क्योंकि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। आप इनसे सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं।’
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ कब हो रही रिलीज
बता दें कि अहान जेपी दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे जो सुनील शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल , वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी नजर आनेवाली हैं। साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और उससे जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।













