मोनालिसा के वायरल होने के बाद सबसे पहले उसे गाने ऑफर हुए, उसके बाद पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ भी मिल गई। अब उनकी फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है जिसमें वो गांव की छोरी बनकर लोगों के दिलों पर राज करने आ रही हैं। पोस्टर में वो फिल्म के हीरो के साथ हैं और डायरेक्टर के साथ भी तस्वीर ले रही हैं।
मोनालिसा की पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’
इसके बाद मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बताया है कि पहले दिन फिल्म का शूट करके कैसा लगा और गोली लगने वाले सीन को तो उन्होंने असली ही समझ लिया था। उनके डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी उनसे कहते हैं कि उन्होंने पहले झूठ बोला कि गोली सच में लगेगी फिर बता दिया कि वो मजाक कर रहे थे।
मोनालिसा छोटी सी जगह से वायरल हुई
मोनालिसा एक छोटे से घर में पली-बढ़ी और धार्मिक मेलों में मालाएं बेचकर अपने परिवार की मदद करती थी। एक दिन, मेले में किसी ने उसकी तस्वीर खींच ली। उसकी मुस्कान, उसकी आंखें, उसकी सादगी भरी सुंदरता—हर चीज ने लोगों के दिलों को छू लिया। तस्वीर वायरल हो गई और उसकी जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया।
मोनालिसा का सपना मुंबई में घर
पिछले साल तक ही मोनालिसा माला बेचकर कुछ सौ रुपये कमाने के लिए कड़ी मेहनत करती थीं। अब उन्हें एक आलीशान कार में घूमते हुए देखा गया है। कुछ इंस्टाग्राम पेजों का दावा है कि उन्होंने जो कार ली है, उसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके फैंस उन्हें इस मुकाम पर देखकर खुश हो रहे हैं। अपने पहले गाने के बाद, मोनालिसा को सनोज मिश्रा की बॉलीवुड फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया गया था। वह इवेंट्स और ब्रांड प्रमोशन में भी हिस्सा ले रही हैं। अब उनका सपना मुंबई में अपना घर खरीदना है।














