टाइम्स नाउ ने उच्च-स्तरीय सूत्रों के हवाले से कहा है कि सर क्रीक पर पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर का ध्यान एयर डिफेंस नेटवर्क को मजबूत करने पर हैं। इसके लिए यहां अमेरिकी और चीनी दोनों तरह के रडार लगाए गए हैं। खासतौर से मकरान तट पर रडार नेटवर्क बहुस्तरीय (लेयर्ड) किया गया है। यहा शॉर्ट-रेंज, मीडियम और लॉन्ग-रेंज रडार (1,000 किमी) लगे हैं।
सर क्रीक में बढ़ाई गई सेना
सर क्रीक पर एक नई मरीन ब्रिगेड भी लाई गई है। इसमें करीब 3,000 अधिकारी और जवान हैं। यहां सरफेस-टू-एयर मिसाइलें होने का दावा किया गया है। साथ ही इलाके में किलर ड्रोन भी देखे गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि यह बिल्डअप पाकिस्तानी सेना की किसी ‘अचानक युद्ध’ के बारे में उसकी तैयारी को दिखाता है।
सिंधु नदी के मुहाने पर सर क्रीक इलाके मे भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद रहा है। सर क्रीक क्षेत्र पाकिस्तान के सिंध प्रांत और भारत के गुजरात राज्य के बीच स्थित 96 किलोमीटर लंबी दलदली जमीन का इलाका है, जिस पर दोनों ही देशों के अपने-अपने दावे हैं। पाकिस्तानी सेना का सर क्रीक में सैन्य ढांचों का विस्तार मुनीर की मंशा पर सवाल उठाता है।
नेवी को भी मजबूत कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान अपनी नौसेना को भी मजबूत करने में लगा हुआ है। पाकिस्तान में इस साल दो या तीन हैंगर-क्लास पनडुब्बियों को कमीशन किया जाएगा। ये आठ नियोजित पनडुब्बियों का हिस्सा हैं, जिनमें से तीन चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन बना रही है। चीन एक और बनाएगा और चार कराची में बनाई जाएंगी। ये AIP यानी एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन पनडुब्बियां हैं।














