• Technology
  • टेक न्‍यूज 13 जनवरी : ईरान में इंटरनेट बंद के 100 घंटे पूरे, सोर्स कोड पर बोली सरकार, नथिंग का ऐलान और ऐपल का दबदबा

    नई द‍िल्‍ली: नमस्‍कार, आज़ाद हिन्द टेक पढ़ रहे हैं आप। 13 जनवरी की प्रमुख टेक न्‍यूज इस प्रकार हैं। ईरान में इंटरनेट बंद हुए 100 घंटे पूरे हो गए हैं। प्रदर्शनों के चलते वहां की सरकार ने इंटरनेट इस्‍तेमाल पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है। वहीं, स्‍मार्टफोन कंपनियों से सोर्स कोड मांगने वाली रॉयटर्स की


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई द‍िल्‍ली: नमस्‍कार, आज़ाद हिन्द टेक पढ़ रहे हैं आप। 13 जनवरी की प्रमुख टेक न्‍यूज इस प्रकार हैं। ईरान में इंटरनेट बंद हुए 100 घंटे पूरे हो गए हैं। प्रदर्शनों के चलते वहां की सरकार ने इंटरनेट इस्‍तेमाल पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है। वहीं, स्‍मार्टफोन कंपनियों से सोर्स कोड मांगने वाली रॉयटर्स की रिपोर्ट को भारत सरकार ने गलत बताया है। तीसरी खबर में, कार्ल पेई की कंपनी नथिंग ने घोषणा की है कि वह जल्‍द भारत में अपना पहला स्‍टोर खोलेगी। इसके अलावा, ग्‍लोबल स्‍मार्टफोन्‍स शिपमेंट में ऐपल का दबदबा देखने को मिला है। उसने सैमसंग, शाओमी जैसी दिग्‍गज कंपनियों को पीछे छोड़ा है। आइए अब इन खबरों को डिटेल में जानते हैं।

    ईरान में इंटरनेट बंद के 100 घंटे

    सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते ईरान में इंटरनेट बंद को 100 घंटे पूरे हो गए हैं। नेटब्‍लॉक्‍स का डेटा बताता है कि ईरान में पूरी तरह से इंटरनेट शटडाउन है। मोबाइल डेटा और कॉल्‍स किसी पूरी तरह बंद हैं। इंटरनेट इस्‍तेमाल करने के बाकी जरिए भी टार्गेट किए जा रहे हैं। लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के जरिए भी कनेक्‍ट नहीं कर पा रहे, क्‍योंकि पूरी तरह से इंटरनेट शटडाउन है। रिपोर्टों के अनुसार, एलन मस्‍क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, स्‍टारलिंक को भी ईरान ने न‍िशाना बनाते हुए उसके सिग्‍नलों काे जाम किया है।

    सोर्स कोड मामले में सरकार का रुख साफ

    रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत सरकार, ऐसा प्रस्‍ताव लाने पर विचार कर रही है जिसके बाद स्‍मार्टफाेन कंपन‍ियों को सरकार के साथ सोर्स कोर्ड शेयर करना जरूरी होगा। सरकार ने इस तरह की खबरों को गलत बताते हुए स्‍पष्‍ट किया है कि ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा।

    क्‍या होता है सोर्स कोड

    सोर्स कोड को आप स्‍मार्टफोन के ब्‍लू प्रिंट की तरह समझ सकते हैं। ये किसी फोन को चलाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज फाइलें हैं। इनके जरिए फोन के तमाम फीचर्स को कंट्रोल किया जाता है। फोन कंपनियां किसी फोन का सोर्स कोड शेयर नहीं करती हैं।

    नथिंग का पहला ग्‍लोबल स्‍टोर भारत में

    लंदन बेस्‍ड कंस्‍यूमर टेक ब्रैंड नथिंग ने कहा है कि वह अपना पहला ग्‍लोबल फ्लैगश‍िप स्‍टोर, भारत में खोलेगी। स्‍टोर पर जाकर लोग नथिंग प्रोडक्‍ट्स को एक्‍सपीरियंस कर पाएंगे और ब्रैंड के साथ करीब से कनेक्‍ट हो पाएंगे। गौरतलब है कि‍ ऐपल के भारत में स्‍टोर्स काफी पॉपुलर रहे हैं, जिनमें लोग शॉपिंग करने पहुंचते हैं।

    ऐपल ने सबको पीछे छोड़ा

    काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, साल 2025 में ग्‍लोबल स्‍मार्टफोन श‍िपमेंट के मामले में ऐपल सबसे बड़ी कंपनी रही। उसका मार्केट शेयर 20 फीसदी रहा। ऐपल के बाद सैमसंग, शाओमी, वीवो और ओपो शामिल हैं। आईफोन 17 सीरीज की डिमांग और आईफोन 16 सीरीज के मॉडलों की बिक्री के कारण ऐपल के फोन्‍स पूरे साल खरीदे जाते रहे, जिसने कंप‍नी को ज्‍यादा शिपमेंट के लिए प्रेरित किया।

    अन्‍य प्रमुख टेक न्‍यूज

    • एमेजॉन ने 2026 की सबसे बड़ी सेल में से एक ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है। यह 16 जनवरी से स्‍टार्ट होगी। लोग स्मार्टफोन्‍स के अलावा अन्‍य गैजेट्स पर डिस्‍काउंट पा सकेंगे। प्राइम मेंबर्स सेल के दौरान अतिरिक्त छूट और ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे।
    • 2 डिस्‍प्‍ले वाला लावा फोन: लावा बहुत जल्‍द अपना नया स्‍मार्टफोन Blaze Duo 3 लॉन्‍च करने वाली है। इसमें दो डिस्‍प्‍ले होंगे, जिनमें से एक 1.6 इंच का एमोलेड पैनल होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 प्रोसेसर से पावर्ड स्‍मार्टफोन होगा।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।