शिखर धवन के नाम पर है अभी भारतीय रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में 3,000 रन तक सबसे कम पारियों में पहुंचने का मौजूदा रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ यानी शिखर धवन के नाम पर है। शिखर ने यह कारनामा 72 पारी में किया था, जबकि विराट कोहली इस पायदान तक 75 पारी में पहुंचे थे। श्रेयस अय्यर ने फिलहाल 68 पारी में 2,966 रन बनाए हैं। ऐसे में वे यदि बुधवार को 34 रन बना लेते हैं तो महज 69 पारी में ही 3,000 रन पूरे करते हुए शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। साथ ही वे वर्ल्ड क्रिकेट में भी विव रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज क्रिकेटर बन जाएंगे। रिचर्ड्स ने भी 69 पारी में ही यह रिकॉर्ड बनाया था।
3,000 रन तक कम पारी में पहुंचने वाले 5 भारतीय
- शिखर धवन- 72 पारी
- विराट कोहली- 75 पारी
- केएल राहुल- 78 पारी
- नवजोत सिद्धू- 79 पारी
- सौरव गांगुली- 82 पारी
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम पारी में 3,000 रन
- हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 57 पारी
- शाई होप (वेस्टइंडीज)- 67 पारी
- फखर जमान (पाकिस्तान)- 67 पारी
- इमाम-उल-हक (पाकिस्तान)- 67 पारी
- बाबर आजम (पाकिस्तान)- 68 पारी
- विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 69 पारी
2017 में शुरू किया था श्रेयस ने करियर
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू साल 2017 में किया था। हालांकि इसके बाद से वे लगातार टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन उनके टेलेंट पर कभी किसी को शक नहीं रहा है। हाल ही में चोट से उबरने के बाद श्रेयस ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के जरिये दोबारा कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में 82 रन और 45 रन की पारी खेली थी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 301 रन के टारगेट का पीछा करने के दौरान 47 गेंद पर 49 रन बनाए थे। इससे वे पूरी तरह फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और उनका दूसरे वनडे मैच में ही 34 रन बनाना मुश्किल नहीं दिख रहा है।














