फ्रेंचाइजी ने बयान जारी किया
फ्रेंचाइजी ने पुष्टि की है कि फाफ डु प्लेसिस के दाहिने अंगूठे का लिगामेंट फट गया है, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत होगी। जेएसके ने सोशल मीडिया पर फाफ डु प्लेसिस के लिए डाले पोस्ट में लिखा, ‘हमारा सारा प्यार आपके साथ है, कप्तान। दाहिने अंगूठे के लिगामेंट में चोट लगने और सर्जरी की जरूरत के कारण फाफ डु प्लेसिस एसए20 सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’
जोबर्ग सुपर किंग्स का एसए20 के इस सीजन में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन ररहा है। 7 मैचों में 17 पॉइंट के साथ टीम टेबल में तीसरे नंबर पर है। वह प्लेऑफ में जाने की रेस में बनी हुई है। हालांकि टीम ने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल की थी और उसके बाद चार मैचों में दो हारी और दो बेनतीजा रहे। फाफ का फॉर्म कुछ खास नहीं था और 5 पारियों में उन्होंने सिर्फ 135 रन ही बनाए थे।
पीएसएल में भी खेलने पर संदेह
41 साल के फाफ डु प्लेसिस ने इस आईपीएल सीजन के आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया था। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया। अभी पीएसएल के शुरू होने में दो महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है। हालांकि सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट होने में फाफ को कितना समय लगता है यह देखना होगा।













