• Technology
  • सरकार ने किया इंटरनेट ब्लैकआउट, मस्क ने अंतरिक्ष से भेजी मदद! ईरान में कैसे काम कर रहा है Starlink? जानें

    Iran Internet Starlink : ईरान में स्‍टारलिंक इस्‍तेमाल करने वालों को मौत की सजा देने का प्रावधान है, लेकिन ये डर भी एलन मस्‍क को नहीं रोक पाया। इंटरनेट ब्‍लैकआउट के बीच स्‍टारलिंक ने ईरानी नागरिकों को फ्री में सैटेलाइट इंटरनेट देना शुरू कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों पर नकेल कसने के लिए


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Iran Internet Starlink : ईरान में स्‍टारलिंक इस्‍तेमाल करने वालों को मौत की सजा देने का प्रावधान है, लेकिन ये डर भी एलन मस्‍क को नहीं रोक पाया। इंटरनेट ब्‍लैकआउट के बीच स्‍टारलिंक ने ईरानी नागरिकों को फ्री में सैटेलाइट इंटरनेट देना शुरू कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों पर नकेल कसने के लिए ईरान ने पिछले लगभग 120 घंटों से इंटरनेट ठप किया हुआ है। इससे निपटने के लिए मस्‍क ने सीधे अंतरिक्ष से मदद पहुंचाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कई स्‍टारलिंक अकाउंट जो पहले से बंद थे, अब एक्टिव हो गए हैं। स्‍टारलिंक ने सब्‍सक्र‍िप्‍शन का शुल्‍क भी माफ कर दिया है यानी लोग सैटेलाइट इंटरनेट फ्री में इस्‍तेमाल कर रहे हैं। ध्‍यान देने वाली बात है कि ईरान में सैटेलाइट इंटरनेट के लिए मस्‍क और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच बात हुई थी।

    ईरान को स्‍टारल‍िंक की मदद

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को ईरान के लोगों के लिए फ्री कर दिया है। सब्‍सक्र‍िप्‍शन फीस भी माफ कर दी है। पैसा नहीं दे पाने की वजह से जो अकाउंट अब तक बंद पड़े थे, वह भी अब ईरान में एक्‍ट‍िव हो गए हैं।

    कितने लोगों को होगा सैटेलाइट इंटरनेट का फायदा?

    ईरान की आबादी 9 करोड़ से ज्‍यादा है लेकिन इतनी बड़ी जनता को सैटेलाइट इंटरनेट का फायदा नहीं हो पाएगा। सिर्फ उन लोगों को ही सुविधा मिल पाएगी जिनके पास स्‍टार‍लिंक की किट है। हालांकि इससे एक छोटी आबादी जरूर ऑनलाइन कनेक्‍ट हो पाएगी। खास यह भी है कि ईरानी सरकार की तरफ से स्‍टारलिंक के सिग्‍नलों को जाम करने की कोशिश की जा रही है।

    ईरान में कैसे काम कर रहा Starlink?

    ईरान में स्‍टारलिंक को आध‍िकारिक मंजूरी अबतक नहीं मिली है, लेकिन वहां चोरी-छुपे इसे इस्‍तेमाल किया जाता है। स्‍टारलिंक के उपकरणों को दुबई से नाव के रास्‍ते या पड़ोसी मुल्‍क इराक के बॉर्डर से स्‍मगल किया जाता है। फ‍िर इसे घरों में सेट किया जाता है और इस्‍तेमाल किया जाता है। स्‍टारलिंक किट में मुख्‍य रूप से एक डिश एंटीना, राउटर और केबल्‍स शामिल होती हैं। डिश एंटीना को खुले आसमान के नीचे लगाना होता है, जबकि राउटर को घर के अंदर लगाकर उसे केबल के जरिए डि‍श से कनेक्‍ट करते हैं। फ‍िर अंतरिक्ष से आने वाले सिग्‍नल डिश पर पहुंचते हैं और राउटर से होकर लोगों के स्‍मार्टफोन, लैपटॉप में इंटरनेट चलता है।

    मस्‍क-ट्रंप में हुई डील?

    ईरान में फ्री सैटेलाइट इंटरनेट के लिए क्‍या एलन मस्‍क और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डाेनाल्‍ड ट्रंप के बीच कोई डील हुई है। रिपोर्टों के अनुसार, ईरान में स्‍टारलिंक की पहुंच को लेकर मस्‍क और ट्रंप के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद यह बड़ा डेवलपमेंट देखने को मिला है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।