भारत कोकिंग कोल के 1,071 करोड़ रुपये के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस आईपीओ में 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बिड आए। यह 147 गुना सब्सक्राइब हुआ। निवेशकों की भागीदारी के मामले में भी इस IPO ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 90.31 लाख आवेदन आए। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 14 रुपये चल रहा है। यह 23 रुपये के ऊपरी इश्यू प्राइस पर यह लगभग 61% का प्रीमियम दिखाता है। इस ट्रेंड के हिसाब से शेयर की लिस्टिंग लगभग 37 रुपये पर होने का अनुमान है।
BCCL IPO: सरकारी कंपनी के आईपीओ ने बना दिया नया रेकॉर्ड, आज तक किसी इश्यू को नहीं मिले इतने एप्लिकेशन
कंपनी का बिजनेस
भारत कोकिंग कोल देश में कोकिंग कोल की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। कोकिंग कोल स्टील बनाने के लिए एक बहुत जरूरी कच्चा माल है। कंपनी के ऑफर डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, अप्रैल 2024 तक इसके पास लगभग 7.91 अरब टन कोकिंग कोल का अनुमानित भंडार था। यह भारत के कुल कोकिंग कोल संसाधनों का 20% से अधिक है। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में लगभग 58.5% का योगदान दिया। यह झारखंड और पश्चिम बंगाल में 34 खदानों का संचालन करती है।













