कहां का रहने वाल है रिजवान हनीफ
रिपोर्ट के अनुसार, लश्कर आतंकी रिजवान हनीफ का घर पीओके के रावलकोट में गरकानी के पास रहारा नारा गांव में है। खबरों के मुताबिक, इस घटना में उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। वे जिंदा जल गईं। यह पता नहीं चल सका है कि आग लगने की घटना के वक्त रिजवान हनीफ घर पर मौजूद था या नहीं।
कौन है रिजवान हनीफ
रिजवान हनीफ वही कुख्यात लश्कर कमांडर है जिसने पहलगाम हमले के आतंकवादी हबीब ताहिर, जिसे हमजा अफगानी के नाम से भी जाना जाता है, को लश्कर में शामिल किया था। वह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के बीच जॉइंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर भी काम करता है।
रिजवान हनीफ की जूतों से हुई थी पिटाई
पिछले साल जुलाई में रिजवान हनीफ की जूतों से पिटाई हुई थी। वह स्थानीय बच्चों को आतंकवादी बनाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान जब बच्चों के घरवालों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने रिजवान हनीफ की जमकर पिटाई की थी। वह इन बच्चों का ब्रेनवॉश कर उन्हें स्थानीय आतंकी कैंपों में भर्ती करने की तैयारी में था। सूत्रों के अनुसार, वह पीओके में युवाओं की भर्ती, हथियारों की तस्करी और भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाता है।













