Realme CMO के ट्वीट ने सबको चौंकाया
रियलमी के CMO फ्रांसिस वोंग के हालिया एक ट्वीट को देखकर सब हैरान हैं। उन्होंने ने एक पोस्ट मे अपने फोन की बैटरी लाइफ को शेयर किया है, जिसमें उनके फोन की बैटरी सिर्फ 3% बची हुई दिख रही है। इसकी चौंकाने वाली बात यह है कि स्क्रीन पर साफ दिख रहा है कि यह फोन आखिरी फुल चार्ज के बाद से 31 दिन, 16 घंटे और 17 मिनट चल चुका है।
किस फोन की बात कर रहे हैं वोंग?
इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो Realme के CMO अपने पोस्ट में जल्द लॉन्च होने जा रहे Realme P4 Pro की बात कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में 10,000mAh बैटरी हो सकती है। यही वजह है कि यह फोन 31 दिन बाद भी ऑन है। बता दें कि हाल ही में इस फोन ने BIS सर्टिफिकेशन पास किया था। ऐसी उम्मीद है कि 10,000mAh बैटरी के साथ यह फोन अपने लॉन्च की तारीख तक भी ऑन रह पाएगा। हालांकि फिलहाल इसके लॉन्च की तारीख साफ नहीं है।
क्या वाकई कैंसिल हो जाएगा लॉन्च?
सोशल मीडिया पर इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वाकई रियलमी इतना बड़ा जोखिम उठाएगी? 3% बैटरी के साथ और कुछ दिन निकालना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि यह केवल एक मार्केटिंग स्टंट है, लेकिन फ्रांसिस वोंग के आत्मविश्वास ने इस फोन के प्रति भारी उत्सुकता पैदा कर दी है। अगर यह फोन इस टेस्ट में पास हो जाता है, तो यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगा। अब सबकी नजरें लॉन्च की तारीख पर टिकी हैं। अब देखना होगा कि क्या यह फोन इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार P4 Power ही निकलता है या नहीं।














