सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई सितारे रहे हैं, जो पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बने, पर उस स्टारडम या फेम को काबिज नहीं रख सके, और फिर कुछ समय बाद ही फिल्म इंडस्ट्री के साथ लोगों की नजरों से भी ओझल हो गए। कुछ ने दूसरे फील्ड में नाम कमा लिया, तो कुछ सब छोड़कर विदेश जाकर बस गए। रेणुका मेनन भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस रहीं।
रेणुका मेनन की पहली फिल्म, हिट गाना हुआ तो मिला ‘राक्षसी’ नाम
रेणुका मेनन ने साल 2002 में फिल्म Nammal से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही और इसका गाना ‘राक्षसी’ भी सुपरहिट रहा था। साउथ सिनेमा के फैंस जरूर इस फिल्म और गाने के बारे में जानते होंगे। हालांकि, रेणुका ने Nammal से पहले Mayamohithachandran नाम की एक फिल्म की थी। चूंकि, वह कभी रिलीज नहीं हो पाई तो ‘नम्मल’ रेणुका की डेब्यू फिल्म बन गई।
चारों भाषाओं में काम पर नहीं मिली सफलता, छोड़ दी इंडस्ट्री
‘नम्मल’ 2002 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी और यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई। वहीं ‘राक्षसी’ गाना एक ट्रेंडसेटर बन गया। इस फिल्म के बाद रेणुका मेनन को कई फिल्मों के ऑफर मिले। उन्होंने इसके बाद तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी डेब्यू किया। तीन साल के अंदर ही वह चारों साउथ इंडियन भाषाओं में काम कर चुकी थीं, पर डेब्यू फिल्म जैसी सफलता नहीं मिली। साल 2006 में वह एक साथ तीन फिल्मों में नजर आईं, लेकिन स्टारडम बरकरार नहीं रख पाईं। और फिर साल 2006 में रेणुका मनन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। साल 2006 से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
रेणुका मेनन अब विदेश में, चला रहीं डांस स्कूल
रेणुका मेनन ने फिल्में छोड़ने के बाद 2006 में ही आईटी पेशेवर सूरज से शादी कर ली। वह कैलिफोर्निया में रहते थे, पर मूल रूप से तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं। शादी के बाद रेणुका पति के साथ अमेरिका में बस गईं। अब वह दो बेटियों की मां हैं। एक बेटी 10 साल की है तो दूसरी 16 साल की। रेणुका मेनन ने भले ही एक्टिंग छोड़ दी, पर विदेश में वह अपना डांस स्कूल चलाती हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं और अपनी जिंदगी के अपडेट्स देती रहती हैं।














