गांगुली को छोड़ा था पिछले वनडे में पीछे, अब अजहर से आगे निकले
रोहित शर्मा इस सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। उन्होंने वडोदरा में 26 रन बनाने के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर 5वां स्थान हासिल कर लिया था। गांगुली ने 32 वनडे मैच में 1079 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने गांगुली को पीछे छोड़ने के बाद वडोदरा वनडे में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 मैच में 1099 रन पर अपना आंकड़ा पहुंचा दिया था। बुधवार को राजकोट वनडे में उन्होंने पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन (40 मैच में 1118 रन) को पीछे छोड़ा और फिर अपना आंकड़ा 1123 रन तक पहुंचा दिया है।
सहवाग से भी निकल सकते हैं अगले मैच में आगे
रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को भी पछाड़ने का मौका है। यह कारनामा वे अगले वनडे मैच में कर सकते हैं, जो सीरीज का आखिरी मैच होगा। सहवाग ने 23 मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 1157 रन बना दिए थे। यदि रोहित अगले मैच में 35 रन बना लेंगे तो वे सहवाग से आगे निकल जाएंगे। फिर रोहित इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।
कोहली ने छोड़ दिया है सचिन को पीछे
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में रोहित शर्मा से आगे अब विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ही बचे हुए हैं। विराट कोहली ने राजकोट वनडे में 23 रन की छोटी सी पारी में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में पहली पायदान हासिल की है। सचिन तेंदुलकर ने 42 मैच में 1750 रन बनाए थे और अब विराट कोहली ने राजकोट वनडे तक 35 मैच में 1767 रन बना लिए हैं।














