जानकारी के अनुसार, ‘आशिकी’ फिल्म से फेमस हुए एक्टर दीपक तिजोरी साल 2024 से अपनी नई हिंदी फिल्म ‘टॉम डिक एंड मैरी’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। जब वो इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंशियल मदद की तलाश में थे, तभी एक दोस्त ने उनकी मुलाकात कविता कपूर से कराई, जिसने टी-सीरीज से जुड़े होने का दावा किया। उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया इंडस्ट्री में उनके मजबूत संपर्क हैं। साथ ही फंडिंग के लिए भी वादा किया। बाद में दीपक को पता चला कि कविता ने टी-सीरीज से रिजाइन कर दिया है।
दीपक को धीरे-धीरे जाल में फंसाया!
इसके बाद साल 2025 में कविता ने फौजिया अर्शी के ओशिवारा स्थित घर पर दीपक से उनकी मुलाकात करवाई। फौजिया ने खुद को फिल्ममेकर कहा। ये भी बोला कि वो जल्द ही अपनी एयरलाइन कंपनी शुरू करने वाली हैं। दावा किया कि वो कंपनी से ‘लेटर ऑफ इंटरेस्ट’ दिलवा सकती हैं, जिससे एक्टर को अपनी फिल्म के लिए निवेशक जुटाने में मदद मिलेगी।
एक्टर ने ढाई लाख का किया पेमेंट
हालांकि, इस लेटर के लिए फौजिया ने 5 लाख रुपये की मांग की। दीपक ने पहली किश्त के रूप में ढाई लाख रुपये का पेमेंट कर दिया। एक हफ्ते के अंदर लेटर देने की बात हुई थी। पर जब दीपक को ये नहीं मिला तो उन्होंने फोन करना शुरू किया। पर उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया।
सबकुछ निकला फर्जी
इसके बाद पूछताछ करने के पर दीपक ने पाया कि महिलाओं ने उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने जो कुछ भी बताया, वो सब झूठ और फर्जी निकला। इसके बाद दीपक ने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। तीनों आरोपियों से जल्द ही पूछताछ होगी।














