जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों के लिए दिसंबर 2025 का महीना सबसे बड़ा महीना साबित हुआ और महामारी के बाद के दौर में तीसरा सबसे बड़ा (अगस्त 2023 और दिसंबर 2023 के बाद) मंथ रहा। यानी करीब 2 साल बाद इन फिल्मों ने वो रौनक ला दी जो ‘एनिमल’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों की रिलीज पर दिखा था। हालांकि, ये उछाल क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों के कारण नहीं, बल्कि उससे पहले आई फिल्मों की वजह से हुआ है।
अकेले दिसंबर में करीब 800 करोड़ का आंकड़ा पार
एग्जिबिटर्स का कहना है कि इन दो फिल्मों ने दिसंबर महीने को अलग-अलग तरीकों से सफल बनाया है। ‘धुरंधर’ एक जबरदस्त हिट साबित हुई जो ए रेटेड फिल्म होकर भी अकेले दिसंबर में करीब 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म ने कमाई के ऐसे आंकड़े दिखाए जो हैरान करने वाले थे। पहले दिन जहां इसने 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं तीसरे दिन डबल से थोड़ी ही कम हुई। मजेदार तो ये था कि फिल्म ने 9वें और 10वें दिन रेकॉर्ड कमाई की जो 53 और 58 करोड़ रुपये थी।
‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ की अब तक की कमाई पर एक नजर
1,000.08
| फिल्म | वर्ल्डवाइड | |
| धुरंधर | 1269.1 करोड़ रुपये | 813.6 करोड़ रुपये |
| अवतार: फायर एंड ऐश | 11100 करोड़ रुपये | 186.48 करोड़ रुपये |
| कुल कमाई | 12,369.1 करोड़ रुपये | 1,000.08 करोड़ रुपये |
आईमैक्स और सभी प्रीमियम फॉर्मेट पर खूब बिके टिकट
वहीं इस महीने रिलीज बम्पर कमाई करने वाली दूसरी फिल्म में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ रही जिसने दुनिया भर में कमाई का रेकॉर्ड बनाया। आईमैक्स और सभी प्रीमियम फॉर्मेट यानी आईसीई, 4डीएक्स, एमएक्स4डी और स्क्रीनएक्स पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म ने दिसंबर के आखिरी दिनों को बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फैमिली ऑडियंस के लिए स्पेशल बना दिया।
दिसंबर में रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों को थिएटर्स ने खींचा
एग्जिबिटर्स का कहना है कि ‘धुरंधर’ और ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ दोनों फिल्मों ने मिलकर दिसंबर में रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों को ध्यान अपनी तरफ खींचा है। फिर के लिए जमकर एडवांस बुकिंग की गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, PVR आईएनओएक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा, ‘हम यंग ऑडियंस खासकर जेनरेशन जेड के दर्शकों में नए सिरे से उत्साह देख रहे हैं, जो सिनेमाघरों को एक आकर्षक और सोशल डेस्टिनेशन के रूप में अपना रहे हैं।’
इन फिल्मों के कारण दिसंबर को साल के सबसे सफल महीनों में से एक माना जा रहा
हालांकि, ऑडियंस मिक्स्ड रहे हैं। ए रेटिंग के बावजूद, ‘धुरंधर’ ने हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित किया। 18-19 साल के युवाओं के साथ-साथ जेनरेशन जेड, मिलेनियल्स और उससे अधिक उम्र के दर्शकों को भी इसने अपनी तरफ खींता। मिराज एंटरटेनमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भुवनेश मेंदिरत्ता का कहान है, ‘दिसंबर का प्रदर्शन संयोगवश नहीं था। धुरंधर और अवतार: फायर एंड ऐश जैसी फिल्मों के कारण दिसंबर को साल के सबसे सफल महीनों में से एक माना जा रहा था। हमारा यह विश्वास बिल्कुल वैसा ही साबित हुआ जैसा अनुमान लगाया गया था।’
‘धुरंधर’ की असली उपलब्धि उसकी ओपनिंग नहीं थी
एग्जिबिटर्स का कहना है कि ‘धुरंधर’ की असली उपलब्धि उसकी ओपनिंग नहीं, बल्कि उसकी लंबे समय तक टिके रहने की क्षमता थी। भवनेश का कहना है, ‘फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और शुरुआत में ज्यादा कमाई नहीं कर पाई, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में इसने जबरदस्त तेज रफ्तार पकड़ी। इसी लगातार सफलता के कारण दिसंबर कमाई के मामले में सबसे सफल महीनों में से एक बन गया, जिसमें रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा एक ही फिल्म से आया।’
दिसंबर की सभी उम्मीदों को पूरी तरह से पलट कर रख दिया
वहीं इस रिपोर्ट में एंटरटेनमेंट पैराडाइज सिनेमा के मालिक राज बंसल की भी बात बताई गई है और कहा गया है कि वो भी इस बात से सहमत हैं। देश भर में सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों ने ‘धुरंधर’ के प्रदर्शन के कारण लगभग सभी शो इसी फिल्म को दिए गए। इस फिल्म ने दिसंबर की सभी उम्मीदों को पूरी तरह से पलट कर रख दिया और सिनेमाघरों में एक बार फिर से रौनक बिखेर दी।














