हीरो मोटोकॉर्प भारत में सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी बनी हुई है। 2025 में इसकी बिक्री 2% बढ़कर 57.5 लाख यूनिट्स हो गई। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री भी करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 54 लाख यूनिट रही। सबसे ज्यादा फायदे में टीवीएस मोटर रही। 2025 में कंपनी की बिक्री 15.7% बढ़कर 39.8 लाख यूनिट्स हो गई। हालांकि बजाज ऑटो की बिक्री 5.1 फीसदी गिरकर 22.2 लाख यूनिट रही जबकि सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया की सेल 10.8 फीसदी बढ़कर 11.3 लाख यूनिट पहुंच गई।
गाड़ियों की रेकॉर्ड बिक्री, एक महीने में बिक गए 15 लाख से अधिक बाइक-स्कूटर
क्यों आई तेजी?
Siam के मुताबिक, शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में मांग बढ़ी है, लेकिन शहरों में ग्रोथ ज्यादा देखी गई। इसका मतलब है कि स्कूटर की बिक्री मोटरसाइकिल की तुलना में तेजी से बढ़ी है। GST 2.0, इनकम टैक्स में राहत और रेपो रेट में कटौती जैसे कदमों ने दोपहिया वाहनों की बिक्री को बढ़ावा मिला। इससे लोगों के लिए गाड़ी खरीदना आसान हुआ और खर्च करने की क्षमता बढ़ी। खासकर शहरी इलाकों में त्योहारी सीजन ने बिक्री को और गति दी।













