उन्होंने कहा कि भारत में Maybach सीरीज के तहत GLS Maybach सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, जिसे फिलहाल अमेरिका के अलबामा स्थित टस्कालूसा प्लांट से आयात किया जाता है। अय्यर के मुताबिक स्थानीय असेंबली शुरू होने के बाद इस मॉडल की कीमत घटकर 2.75 करोड़ रुपये रह जाएगी, जबकि अभी इसकी कीमत 3.17 करोड़ रुपये है।
GST 2.0: सिर्फ 9 दिन में बिक गईं 2500 मर्सिडीज-बेंज, सितंबर में कंपनी ने कार बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, अक्टूबर में भी होगा धमाका
भारत टॉप 5 में
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में स्थानीय उत्पादन शुरू करने का मतलब अमेरिका में उत्पादन को बंद करना नहीं है। उन्होंने कहा, “अमेरिका में उत्पादन जारी रहेगा। भारत में असेंबली स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए है।” चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जर्मनी के साथ भारत अब Maybach सीरीज वाले वाहनों के शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में शामिल है।
कंपनी की 2026 की योजनाओं पर अय्यर ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया इस साल 12 नए मॉडल पेश करेगी। हालांकि, यूरो के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से लागत बढ़ी है, जिससे लक्जरी कार बाजार में वृद्धि इकाई अंक में ही रहने का अनुमान है। पिछले साल मर्सिडीज ने भारत में कुल 19,007 वाहनों की बिक्री की जो 2024 की तुलना में मामूली रूप से कम है।













