• National
  • आर्मी डे पर यूनिट साइटेशन से मिली झलक, ऑपरेशन सिंदूर के लिए थी कितनी तैयारी

    नई दिल्ली: इंडियन आर्मी डे पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी की तरफ से जब आर्मी की अलग अलग यूनिट्स को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन (प्रशंसा पत्र) दिया गया, उससे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आर्मी की तैयारियों की झलक भी मिली। आर्मी की 5 अलग अलग कमांड से 26 यूनिट को चीफ की तरफ से प्रशंसा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: इंडियन आर्मी डे पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी की तरफ से जब आर्मी की अलग अलग यूनिट्स को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन (प्रशंसा पत्र) दिया गया, उससे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आर्मी की तैयारियों की झलक भी मिली। आर्मी की 5 अलग अलग कमांड से 26 यूनिट को चीफ की तरफ से प्रशंसा पत्र दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किए गए काम के हिसाब से अलग पैरामीटर बनाए गए थे।

    आर्मी डे पर आर्मी चीफ ने 49 यूनिट को यूनिट साइटेशन दिए। यूनिट साइटेशन के लिए जो पैरामीटर हैं उसमें ज्यादातर काउंटर इनसरजेंसी और काउंटर टेररिजम ऑपरेशन में अच्छा काम करने के लिए मॉर्क्स दिए जाते हैं और उसी हिसाब से यूनिट सिलेक्ट होती हैं। लेकिन कुछ साल पहले आर्मी चीफ की तरफ से प्रशंसा पत्र देने भी शुरू किए गए ताकि उन यूनिट्स को भी सम्मान मिल सके जो काउंटर इनसरजेंसी या काउंटर टेररिजम के अलावा भी अच्छा काम कर रही हैं।

    ऑपरेशन सिंदूर के लिए जिन 26 यूनिट्स को प्रशंसा पत्र दिए गए उसमें एक यूनिट क्रीक ऑपरेशन यूनिट है। ये टास्क बेस्ड यूनिट है। 7 एयर डिफेंस यूनिट, 3 आर्टिलरी यूनिट, 2 स्पेशल फोर्स यूनिट, 12 इंफ्रेंट्री यूनिट और 1 इलैक्ट्रॉनिक वॉरफेयर यूनिट है। इसमें सदर्न कमांड से 3 यूनिट, ईस्टर्न कमांड से एक यूनिट (ये मिडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल की यूनिट है), वेस्टर्न कमांड से 6, नॉर्दन कमांड से 14 और साउथ-वेस्टर्न कमांड से 2 यूनिट शामिल हैं।

    जयपुर में हुए आर्मी डे परेड में भैरव बटालियन भी शामिल हुईं। इन बटालियन को ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनाया गया है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भैरव बटालियन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंफ्रेंट्री बटालियन की घातक टीम और स्पेशल फोर्स के बीच में काफी गैप था, इस गैप को कवर करने के लिए भैरव बटालियन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इनका जोश देखकर लगता है कि अगर 25 और भैरव बटालियन खड़ी कर दें तो इंफ्रेंटी बटालियन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।