• Business
  • iPhone बनाने वाली कंपनी Apple पर लग सकता है ₹34,33,69,90,00,000 का जुर्माना, क्या है मामला?

    नई दिल्ली: आईफोन बनाने वाली कंपनी अमेरिका की दिग्गज कंपनी ऐपल की भारत में मुश्किल बढ़ सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने एंटी ट्रस्ट मामले में कंपनी को आखिरी चेतावनी दी है। इसकी वजह यह है कि कंपनी पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से सरकारी अधिकारियों को जवाब नहीं


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: आईफोन बनाने वाली कंपनी अमेरिका की दिग्गज कंपनी ऐपल की भारत में मुश्किल बढ़ सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने एंटी ट्रस्ट मामले में कंपनी को आखिरी चेतावनी दी है। इसकी वजह यह है कि कंपनी पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से सरकारी अधिकारियों को जवाब नहीं दे रही है और जांच में बाधा डाल रही है।

    Apple ने आशंका जताई है कि अगर प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने ग्लोबल टर्नओवर के मुताबिक हिसाब लगाया, तो उस पर 38 अरब डॉलर यानी करीब ₹34,33,69,90,00,000 का जुर्माना लग सकता है। जांच में पाया गया है कि ऐपल ने अपने ऐप स्टोर पर अपनी पोजीशन का दुरुपयोग किया है। Apple इन आरोपों को गलत बता रही है। कंपनी ने जुर्माने के नियमों को कोर्ट में चुनौती दी है और यह मामला अभी चल रहा है।

    7 साल में पहली बार ऐपल से आगे निकली यह कंपनी, भारतीय मूल के सुंदर पिचाई के हाथ में है कमान

    क्या है मामला?

    इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। लेकिन 31 दिसंबर के एक गुप्त आदेश से पता चला है कि ऐप ने कोर्ट में चल रहे जुर्माने के नियमों के विवाद के दौरान पूरे केस को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन CCI ने कंपनी की इस मांग को ठुकरा दिया है। CCI ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2024 में Apple से जांच के नतीजों पर अपनी आपत्तियां बताने और जुर्माने के आकलन के लिए जरूरी वित्तीय जानकारी देने को कहा था।

    लेकिन, तब से ऐपल को बार-बार समय दिया गया है। इस मामले में ऐपल ने रॉयटर्स के सवालों का जवाब नहीं दिया। 2024 में जांचकर्ताओं ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि ऐपल ने iOS ऐप बाजार में दुरुपयोगपूर्ण आचरण किया है। ऐपल मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 3.815 ट्रिलियन डॉलर है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।