• Technology
  • टेक न्‍यूज 16 जनवरी: भारत का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन ला रही रियलमी, मोटोरोला सिग्‍नेचर लॉन्‍च 23 जनवरी को, पढ़ें 5 प्रमुख खबरें

    नमस्‍कार, नवभारत टाइम्‍स टेक पढ़ रहे हैं आप। 16 जनवरी की प्रमुख टेक खबरें इस प्रकार हैं। रियलमी भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्‍मार्टफोन लाने जा रही है। आज़ाद हिन्द टेक को सूत्रों से पता चला है कि Realme P4 Power को 10001mAh (दस हजार 1 एमएएच) बैटरी क्षमता के साथ लाया जाएगा। वहीं,


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नमस्‍कार, नवभारत टाइम्‍स टेक पढ़ रहे हैं आप। 16 जनवरी की प्रमुख टेक खबरें इस प्रकार हैं। रियलमी भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्‍मार्टफोन लाने जा रही है। आज़ाद हिन्द टेक को सूत्रों से पता चला है कि Realme P4 Power को 10001mAh (दस हजार 1 एमएएच) बैटरी क्षमता के साथ लाया जाएगा। वहीं, मोटोरोला सिग्‍नेचर स्‍मार्टफोन 23 जनवरी काे देश में लॉन्‍च होगा। यूरोप में यह आ चुका है। मोटोरोला सिग्‍नेचर को प्रीमियम स्‍मार्टफोन कैटिगरी में लाया जाएगा। प्रमुख टेक खबरों में कई और न्‍यूज शामिल हैं, आइए फटाफट से जान लेते हैं।

    1. भारत का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

    साल 2026 बैटरी टेक्‍नोलॉजी के लिहाज से महत्‍वपूर्ण होने जा रहा है। पहली बार भारत में कोई फोन 10001 एमएएच बैटरी कैपिस‍िटी के साथ आ रहा है। आज़ाद हिन्द टेक को सूत्रों से जानकारी मिली है कि रियलमी इसे लॉन्‍च करेगी। डिवाइस का नाम रियलमी पी4 पावर बताया गया है। सोशल मीड‍िया में भी यही नाम सामने आ रहा है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि फोन में 10 हजार एमएएच बैटरी है। दोनों में से जो भी सही हो, फ‍िर भी यह सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होने जा रहा है।

    2. मोटोरोला सिग्‍नेचर लॉन्‍च 23 जनवरी को

    भारत में मोटोरोला अपना प्रीमियम स्‍मार्टफोन मोटोरोला सिग्‍नेचर 23 जनवरी को लॉन्‍च करेगी। ग्‍लोबल मार्केट्स में यह डिवाइस आ चुकी है। फोन के डिजाइन, डिस्‍प्‍ले और इसके कैमरा की काफी तारीफ की जा रही है। हालांकि यह फोन प्रीमियम कैटिगरी में आएगा। भारत में इसकी कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपये के बीच रह सकती है।

    3. एमेजॉन सेल प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू

    साल की पहली बड़ी सेल एमेजॉन ग्रेट रिपब्‍ल‍िक सेल 2026 प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है। इस सेल की सबसे बड़ी खूबी आईफोन 17 सीरीज है, जि‍से अबतक की सबसे कम कीमत पर लाया गया है। अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं, तो 17 जनवरी से सेल में खरीदारी कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट ग्रेट रिपब्‍ल‍िक सेल भी 17 जनवरी से शुरू हो रही है।

    4. ईरान में इंटरनेट ब्‍लॉकेज अभी भी जारी

    ईरान में सरकार व‍िरोधी प्रदर्शनों के बाद किया गया इंटरनेट ब्‍लॉकेज अभी भी जारी है। इसे 168 घंटे पूरे हो गए हैं। ईरान की जनता फोन कॉल्‍स और इंटरनेट कनेक्‍ट‍िविटी के मामले में पूरी दुनिया से कटी हुई है।

    5. द‍िल्‍ली में आबादी से ज्‍यादा टेलिफोन कनेक्‍शन

    एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्‍ली में उसकी आबादी से ज्‍यादा टेलिफोन कनेक्‍शन है। यह संख्‍या 6 करोड़ है। दिल्‍ली के हर निवासी के पास औसतन 2 से ज्‍यादा मोबाइल फोन हैं। यह आंकड़े दिल्‍ली सरकार के हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।