सोने की कीमत में भी आज मामूली गिरावट आई है। 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,43,121 रुपये पर बंद हुआ था और आज 1,42,589 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,42,400 रुपये तक नीचे और 142837.00 रुपये तक हाई गया। सुबह 10 बजे यह 350 रुपये यानी 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 1,42,771 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
Silver Rate Today: चांदी 5 दिनों में 45,500 रुपये महंगी, आज भी उछले दाम, सोना नई ऊंचाई पर, अब कितना भाव?
क्यों आ रही है तेजी?
इस साल सोने की कीमत में 5% और चांदी की कीमत में 15% तेजी आई है। पिछले एक साल का आंकड़ा देखें तो इस दौरान सोने की कीमत करीब 80% चढ़ी है जबकि इस दौरान चांदी ने करीब 192% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ते तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण निवेशक सोने और चांदी का रुख कर रहे हैं। साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंक जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं।














