• Business
  • प्राइवेट जॉब करने वालों का अब नहीं अटकेगा काम, EPFO के करोड़ों सब्सक्राइबर्स को मिलेगी बड़ी राहत

    नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए गुड़ न्यूज है। ईपीएफओ अपने सदस्यों को बड़ी राहत देने जा रहा है। संगठन एडवांस या फाइनल क्लेम करते समय पुराने सर्विस रेकॉर्ड को वेरिफाई करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन और मशीन लर्निंग (ML)


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए गुड़ न्यूज है। ईपीएफओ अपने सदस्यों को बड़ी राहत देने जा रहा है। संगठन एडवांस या फाइनल क्लेम करते समय पुराने सर्विस रेकॉर्ड को वेरिफाई करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन और मशीन लर्निंग (ML) जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल करने की तैयारी में है। इससे सदस्यों के रेकॉर्ड की प्रामाणिकता की जांच की जा सकेगी।

    एक अधिकारी ने बताया, “जो लोग UAN सिस्टम शुरू होने से पहले EPFO से जुड़े थे, उन्हें अक्सर अपने पुराने सर्विस रेकॉर्ड को वेरिफाई करने में परेशानी होती है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कंपनी बंद हो जाना या कागजात का ठीक से न होना। इस समस्या को हल करने के लिए, नई तकनीकों का इस्तेमाल करने और ऐसे मॉडल बनाने की योजना है जो क्लेम और सदस्य की प्रामाणिकता के बारे में निष्कर्ष निकालने में मदद कर सकें।”

    शेयर मार्केट क्रैश… 6 दिन में 17000000000000 रुपये स्वाहा, ये 5 कारण बने विलेन

    क्या होगा फायदा?

    इन एडवांस तकनीकों का इस्तेमाल उन सदस्यों की मदद करेगा जो अपने अलग-अलग जगहों पर काम करने के कारण अपने कई मेंबर अकाउंट्स को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से मर्ज नहीं कर पाते। रेकॉर्ड में अनियमितताओं के कारण ऐसा होता है। इसके अलावा ये तकनीकें उन सदस्यों के लिए भी फायदेमंद होंगी जो इनऑपरेटिव अकाउंट्स का क्लेम करना चाहते हैं।

    2014 में शुरू हुआ 12 अंकों का UAN एक यूनिक पहचान नंबर है। यह अलग-अलग एम्प्लॉयर्स से मिले सभी मेंबर आईडी के लिए एक छाते की तरह काम करता है। इससे सदस्य अपने पूरे करियर के दौरान अपने सभी प्रोविडेंट फंड से जुड़े योगदानों को एक ही नंबर के तहत मैनेज कर सकते हैं। इससे PF को ट्रैक करना, ट्रांसफर करना और ऑनलाइन एक्सेस करना आसान हो जाता है। नए सदस्यों के लिए भी यह अपने अकाउंट्स को पोर्ट करना आसान बनाता है क्योंकि यह UAN से जुड़ा होता है।

    Navbharat Timesशेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 245 अंक लुढ़का, वेदांता के शेयरों में तेजी

    PF कंट्रीब्यूशन

    सरकार के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2024 तक 20.3 करोड़ UAN अलॉट किए जा चुके थे, जबकि 30 करोड़ से ज्यादा मेंबर अकाउंट्स थे। इनमें से 7.3 करोड़ UAN एक्टिव रूप से रिटायरमेंट फंड बॉडी में योगदान कर रहे हैं। प्राइवेट जॉब करने वाले वर्कर्स के मूल वेतन में से 12 फीसदी उनके पीएफ अकाउंट में जाता है। इसी तरह एम्प्लॉयर के हिस्से के 12 फीसदी में से 3.67% पेंशन फंड में और 8.33% हिस्सा कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जाता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।