• Technology
  • ग्रोक AI की बुरी हरकत! एलन मस्‍क के बेटे की मां को आपत्त‍िजनक तरीके से दिखाने का आरोप, कंपनी पर केस

    एलन मस्क एक और मुश्किल में फंस गए हैं। उनके एक बेटे की मां एश्ले सेंट क्लेयर ( Ashley St. Clair ) ने xAI पर मुकदमा दायर किया है। क्लेयर ने आरोप लगाया है कि Grok AI चैटबॉट ने उनकी आपत्तिजनक डीपफेक फोटो बनाई है। बता दें कि एलन मस्क का एआई चैटबॉट ग्रोक पिछले


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    एलन मस्क एक और मुश्किल में फंस गए हैं। उनके एक बेटे की मां एश्ले सेंट क्लेयर ( Ashley St. Clair ) ने xAI पर मुकदमा दायर किया है। क्लेयर ने आरोप लगाया है कि Grok AI चैटबॉट ने उनकी आपत्तिजनक डीपफेक फोटो बनाई है। बता दें कि एलन मस्क का एआई चैटबॉट ग्रोक पिछले काफी दिनों से महिलाओं और कभी-कभी बच्चों की सहमति के बिना उनके न्यूड फोटो बनाने को लेकर विवादों में घिरा हुआ है। सेंट क्लेयर ने अपने मुकदमे में कहा है कि xAI का एक जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok , AI का उपयोग यूजर्स को निर्वस्त्र करने, अपमानित करने और यौन शोषण करने के लिए करता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस डर में जी रही हैं कि xAI द्वारा उनकी न्यूड फोटोज लगातार बनाई जाती रहेंगी और वह उन लोगों से सुरक्षित नहीं रहेंगी, जो इन फोटोज का इस्तेमाल करते हैं।”

    चैटबॉट ने बनाया अपमानजनक कंटेंट

    CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंट क्लेयर ने यह भी दावा किया कि चैटबॉट ने यूजर्स के कहने पर उनके अनगिनत सेक्शुअली अब्यूसिव, इंटिमेट और अपमानजनक डीपफेक कंटेंट बनाए और शेयर किए।

    XAI ने भी दायर किया मुकदमा

    xAI ने भी सेंट क्लेयर के खिलाफ अपना मामला दायर किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, xAI का आरोप है कि सेंट क्लेयर ने कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। उन्होंने विवाद को किसी दूसरे कोर्ट में ले जाकर कंपनी की सर्विस की शर्तों का उल्लंघन किया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी दावे को टेक्सास कोर्ट में दायर किया जाना चाहिए।

    कई देशों में बैन हो सकता है ‘ग्रोक’

    Grok द्वारा हाल ही में बनाई गई आपत्तिजनक फोटोज के कारण X को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। कुछ देशों में X और Grok दोनों पर प्रतिबंध लगाने की बात चल रही है। इंडोनेशिया और मलेशिया ने पहले ही नकली पोर्नोग्राफिक कंटेंट के जोखिम के कारण चैटबॉट पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूके जैसे अन्य देशों ने धमकी दी है कि यदि xAI जरूरी सुरक्षा उपाय नहीं बनाता है तो वे चैटबॉट पर प्रतिबंध लगा देंगे। भारतीय सरकार ने भी Grok द्वारा बनाई जा रही आपत्तिजनक फोटोज के संबंध में xAI से जवाब मांगा था।

    यह पहली बार नहीं है जब Grok विवादों में घिरा है। इस साल की शुरुआत में, चैटबॉट ने यहूदी-विरोधी भावनाएं भी व्यक्त की थीं और एडॉल्फ हिटलर की प्रशंसा भी की थी। Grok एक AI चैटबॉट है, जो सवालों के जवाब देता है और टेक्स्ट जेनरेट करता है। यह X प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।