• Technology
  • Amazon Vs Flipkart Sale 2026 : iPhone 16 पर बेस्‍ट डील कहां, क्या अभी खरीदना होगा फायदे का सौदा?

    Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होते ही मैंने नया आईफोन खरीदने का सोचा। फिर ध्यान आया कि Flipkart पर भी Republic Day Sale 17 फरवरी से शुरू हो जाएगी तो क्यों ना उसका इंतजार किया जाए, क्योंकि अक्सर आईफोन पर सबसे अच्छी डील फ्लिपकार्ट सेल में मिलती हैं। ये विचार आते ही मैंने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होते ही मैंने नया आईफोन खरीदने का सोचा। फिर ध्यान आया कि Flipkart पर भी Republic Day Sale 17 फरवरी से शुरू हो जाएगी तो क्यों ना उसका इंतजार किया जाए, क्योंकि अक्सर आईफोन पर सबसे अच्छी डील फ्लिपकार्ट सेल में मिलती हैं। ये विचार आते ही मैंने फ्लिपकार्ट ओपन किया और जैसे ही आईफोन 16 की सेल कीमत देखी तो होश उड़ गए। आईफोन 16 फ्लिपकार्ट सेल में 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    वहीं, अमेजन सेल में फोन 62,900 रुपये का मिल रहा है। ये देखकर आपको भी मेरी तरह लगेगा कि आईफोन 16 फ्लिपकार्ट पर ज्यादा सस्ता है, लेकिन ये एक धोखा है। जी हां, अमेजन पर 62,900 रुपये में आईफोन 16 का 512GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल रहा है। वहीं, 56,999 रुपये में फ्लिपकार्ट फोन का 128GB इंटरनल स्टोरेज यानी बेस वेरिएंट दे रहा है।

    इसका मतलब है कि लगभग 6000 रुपये के अंतर पर आप टॉप वेरिएंट पा सकते हैं। इस तरह आईफोन 16 इस बार फ्लिपकार्ट नहीं बल्कि अमेजन सेल में सस्ता मिल रहा है। लेकिन क्या अब आईफोन 16 खरीदना फायदे का सौदा होगा, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें।

    Amazon Vs Flipkart Sale

    Amazon Vs Flipkart Sale

    आईफोन में अक्सर लोगों को कम स्टोरेज की दिक्कत आती है। ऐसे में लोग ज्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं। जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि अमेजन सेल में आईफोन 16 का टॉप वेरिएंट 62,900 रुपये में मिल रहा है। Flipkart Sale में फोन का बेस वेरिएंट 56,999 रुपये में मलेगा।

    कहां से खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा?

    कहां से खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा?

    ज्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए अमेजन डील बेस्ट है, क्योंकि वे लगभग 6 हजार रुपये ज्यादा में 512GB स्टोरेज पा सकते हैं, जो आगे काफी काम आएगा। वहीं, अगर लोगोंं को ज्यादा स्टोरेज की जरूरत नहीं है तो वे Flipkart Deal का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि वहां आईफोन 16 लगभग 6000 रुपये कम में है और 6000 में ग्राहक फोन का चार्जर और कवर जैसी उपयोगी चीजें खरीद पाएंगे।

    क्या अभी खरीदना चाहिए आईफोन 16?

    क्या अभी खरीदना चाहिए आईफोन 16?

    अच्छी डील का मतलब यह नहीं होता है कि आप फोन अपग्रेड कर लें। हजारों रुपये खर्च करने से पहले लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि क्या अभी उन्हें इतना खर्चा करना चाहिए। जब बात आईफोन की आती है तो हमेशा ये कन्फ्यूजन होता है कि कौन सा आईफोन खरीदें। बता दें कि आईफोन 17 सीरीज मार्केट में पिछले साल लॉन्च हुई थी और हर बार की तरह इस साल भी नई सीरीज के आईफोन आएंगे। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल ऐपल आईफोन 18 लॉन्च करने की योजना में नहीं है। ऐसा हुआ तो आईफोन 17 सस्ता नहीं होगा। इस स्थिति में आईफोन 16 खरीदना अभी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

    इस सेल में भी गिरते हैं दाम

    Post Views: 2
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।