‘क्या निराशा के नेता माफी मांगेंगे?’
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सी आर केशवन ने आईएमएफ की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया गया है। उन्होंने कहा है, ‘क्या एलओपी , निराशा के नेता, राहुल गांधी जिन्होंने जानबूझकर झूठ बोला और हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बुरा-भला कहा, क्या वे हमारे देश और लोगों से अब सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे?’
‘भारत को गाली देने में उन्हें पछतावा नहीं’
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा है, ‘आईएमएफ की ओर भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ राहुल गांधी के झूठे नैरेटिव और घटिया राजनीतिक एजेंडे को करारा जवाब और बड़ा झटका है, जिसने अपने देश की शानदार प्रगति और विकास को कमतर करने की कोशिश की थी।’ उनके अनुसार, ‘राहुल गांधी को देश के लोग इसलिए बार-बार खारिज करते हैं, क्योंकि अपने संकुचित,नाकाम राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें भारत को गाली देने और बदनाम करने में कोई झिझक या पछतावा नहीं होता।’
राहुल गांधी ने ट्रंप के सुर में सुर मिलाया था
राहुल गांधी मोदी सरकार की नीतियों के कट्टर आलोचक रहे हैं। पिछले साल जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से भारत के तेल खरीदने की झुंझलाहट में भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘ डेड इकॉनमी ‘ कह दिया था, तो कांग्रेस नेता ने लपक कर उनसे हामी भर दी थी। तब राहुल ने कहा था, ‘सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यस्था एक डेड इकॉनमी है। मुझे खुशी है कि प्रेसिडेंट ट्रंप ने तथ्य बताया है। पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक डेड इकॉनमी है। सभी जानते हैं, सिर्फ प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़ कर।’













