ChatGPT इस्तेमाल करने वालों के लिए OpenAI ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी की ओर से शुक्रवार को की गई घोषणा में बताया गया है कि आने वाले समय में ChatGPT के फ्री वर्जन में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। यह OpenAI के लिए एक बड़ा बदलाव है क्योंकि यह अभी तक बिना विज्ञापनों के चलता आया है। हालांकि सीईओ सैम ऑल्टमैन ने साफ कहा है कि यूजर्स की बातचीत प्राइवेट ही रहेगी और इससे ChatGPT के जवाब भी प्रभावित नहीं होंगे। हालांकि इस फैसले ने कई बड़े सवालों को खड़ा कर दिया है कि क्या फ्री AI की यही कीमत है? चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
ChatGPT पर कैसे दिखेंगे विज्ञापन?
सैम ऑल्टमैन ने X पर पोस्ट कर बताया है कि विज्ञापन ChatGPT के जवाबों के ठीक नीचे दिखेंगे। ये विज्ञापन यूजर को उस समय दिखेंगे, जब उनके सवाल से जुड़ा कोई प्रोडक्ट या सर्विस होगी। कहने का मतलब है कि अगर आपका सवाल फोन को लेकर है, तो आपको फोन का विज्ञापन दिख सकता है। OpenAI ने बताया है कि कंपनी विज्ञापनों को जवाब से अलग रखेगी और वह यूजर्स की निजी जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापनों के लिए डेटा इक्ट्ठा करने के लिए नहीं करेगी।