हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्र ने बताया, ‘मृणाल की शादी अगले महीने नहीं हो रही है। यह एक अफवाह है जो फैल चुकी है।’ सूत्र ने आगे बताया कि मृणाल की फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ की रिलीज भी उसी डेट के आसपास है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं।
मृणाल ठाकुर से नहीं हो रही धनुष की शादी
सूत्रों के अनुसार, ‘फरवरी में उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है, तो वो रिलीज के इतने करीब शादी क्यों करेंगी? और फिर मार्च में उनकी एक और तेलुगू फिल्म रिलीज होने वाली है।’ मृणाल और धनुष काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कब और कैसे शुरू हुआ ये सब
यह सब अगस्त 2025 में शुरू हुआ, जब मृणाल अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर धनुष के आने पर उनसे मिलने दौड़ पड़ीं। इस पर इंटरनेट यूजर्स ने खूब तारीफ की और कहा कि धनुष खास तौर पर मृणाल को सपोर्ट करने के लिए स्क्रीनिंग में आए थे।
अनाउंसमेंट का इंतजार करें फैंस
फिलहाल, सूत्रों का कहना है कि शादी की कोई खबर नहीं है और फैंस को किसी भी आधिकारिक घोषणा के लिए और इंतजार करना होगा, अगर कोई अनाउंसमेंट होती भी है। तो अभी सबकुछ हवाबाजी ही है।













