• Entertainment
  • ‘बहुत हुई राजनीति, अब गुंडई होगी’, सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी की ‘बिंदिया के बाहुबली 2’ का ट्रेलर

    रणवीर शौरी, सौरभ शुक्‍ला, दिव्‍येंदु भट्टाचार्य, शीबा चड्ढा, सीमा बिस्‍वास, सुशांत सिंह और विनीत कुमार जैसे दिगगजों से सजी वेब सीरीज ‘बिंदिया के बाहुबली’ के सीजन 2 का ट्रेलर आ गया है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कहानी अब राजनीति से परे गुंडई पर उतर आई है। हर किसी की नजर बिंदिया गांव


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 17, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    रणवीर शौरी, सौरभ शुक्‍ला, दिव्‍येंदु भट्टाचार्य, शीबा चड्ढा, सीमा बिस्‍वास, सुशांत सिंह और विनीत कुमार जैसे दिगगजों से सजी वेब सीरीज ‘बिंदिया के बाहुबली’ के सीजन 2 का ट्रेलर आ गया है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कहानी अब राजनीति से परे गुंडई पर उतर आई है। हर किसी की नजर बिंदिया गांव की सत्ता पर है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस लड़ाई में सबकुछ बिखरने वाला है। परिवार टूटने वाले हैं। महत्‍वाकांक्षा अपनी पराकाष्‍ठा पर है और भरोसा उठता जा रहा है।

    साल 2025 में रिलीज ‘बिंदिया के बाहुबली’ को फैंस ने खूब सराहा था। ऐसे में मेकर्स अब कहानी का अगला हिस्‍सा लेकर हाजिर हो रहे हैं। ‘बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ में बड़ा दावन और छोटा दावन आमने-सामने हैं। चुनाव का माहौल है और सत्ता पाने के लिए बाहुबलियों की यह लड़ाई अब राजनीति से आगे गुंडई में बदल गई है।

    ‘बिंदिया के बाहुबली 2’ का ट्रेलर

    ‘बिंदिया के बाहुबली 2’ की कहानी

    कहानी वहीं से शुरू होने वाली है, जहां पिछले सीजन की खत्‍म हुई थी। काल्पनिक गांव बिंदिया केंद्र में है। जहां जेल में बंद परिवार के मुखिया बड़ा दावन दुश्मनों के साथ शांति बनाने की कोशिश करता है, लेकिन उसका बेटा छोटा दावन शांति की जगह जंग का रास्ता चुनता है। इसके बाद सत्ता की लड़ाइयां, विश्वासघात और परिवार का बिखरना शुरू हो जाता है।

    ट्रेलर की शुरुआत से ही बिंदिया में बढ़ते तनाव का एहसास होने लगता है। दावन परिवार के भीतर बदलते समीकरणों की झलक मिलती है। सत्ता की कमान से बाहर हो चुके बड़ा दावन (सौरभ शुक्ला) के बाद, छोटा दावन अपने तरीके से इस साम्राज्य को चलाने की कोशिश करता है। उसकी सोच बिल्कुल अलग है, और इसका नतीजा ऐसा अराजक हालात बनते हैं, जो परिवार की चारदीवारी से निकलकर सड़कों तक फैल जाते हैं। ट्रेलर में हमें एक्शन से भरपूर टकराव, बदलती वफादारी और एक ऐसा शहर दिखाया गया है, जो धीरे-धीरे पूरी जंग की ओर बढ़ रहा है।

    ‘बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ रिलीज डेट

    ‘बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ इसी महीने की 21 जनवरी 2026 से OTT प्‍लेटफॉर्म Amazon MX Player पर मुफ्त में स्ट्रीम होगा।

    ‘बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ की कास्‍ट

    ‘बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ की स्‍टारकास्‍ट बड़ी दिलचस्‍प है। इसमें एक बार फिर दर्शकों के पसंदीदा कलाकारों की दमदार टीम लौट रही है। जिसमें सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सीमा बिस्वास, सुशांत सिंह, शीबा चड्ढा, साई ताम्हणकर, तन्निष्ठा चटर्जी, विनीत कुमार और आकाश दहिया अहम भूमिकाओं में हैं।

    ‘सीरीज में इसमें छोटे शहर की ठसक है’

    सीजन 2 के बारे में की वापसी पर बात करते हुए ‘एमेजन एमएक्स प्लेयर’ के डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट, अमोघ दुसाद कहते हैं, ‘हम ऐसी कहानियां सुनाने की कोशिश करते हैं जो अपनी जड़ों से जुड़ी हों, लोगों को अपनी लगें और साथ ही पूरी तरह मनोरंजक भी हों। बिंदिया के बाहुबली एक अनोखी सीरीज है, जो अपराध और पारिवारिक टकराव को बहुत सहज तरीके से जोड़ती है। सीजन 2 इस दुनिया को आगे ले जाता है, इसमें छोटे शहर की ठसक है, इस बार दांव कहीं ज्यादा बड़ा है।’

    रणवीर शौरी बोले- यह कॉमेडी और अराजकता का बैलेंस है

    सीरीज में बड़ा दावन की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला ने कहा, ‘इसके किरदार खामियों से भरे और ताकतवर हैं। सीजन 2 में परिवार के भीतर टकराव है। लेकिन साथ ही कॉमेडी और ट्व‍िस्‍ट भी है।’ कहानी में छोटे दावन का रोल प्‍ले कर रहे रणवीर शौरी कहते हैं, ‘यह अराजकता और कॉमेडी के बीच का बैलेंस है। छोटा दावन मानता है कि सत्ता उसे आखिरकार वह सम्मान दिला देगी, जिसकी उसे तलाश है। लेकिन वह यह नहीं देख पाता कि उसका हर कदम उससे कुछ न कुछ छीनता चला जाता है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।