इंग्लैंड ने जीता पाकिस्तान से मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 46.5 ओवर में 210 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। इंग्लैंड की ओर से मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज कालेब फाल्कनर ने 73 गेंदों पर 66 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। पाकिस्तान के लिए अहमद हुसैन ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। अली रजा ने 36 रन देकर 2 विकेट, अब्दुल सुभान ने 24 रन देकर 2 विकेट और मोमिन कमर ने 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
अजीबोगरीब रन आउट हुए अली रजा
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान फरहान यूसुफ ने 65 रन की जुझारू पारी खेली और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। लेकिन जब कप्तान 41वें ओवर में आउट हुए, तो मैच का रुख इंग्लैंड की ओर मुड़ गया। आखिरी जोड़ी मोमिन कमर और अली रजा ने मैच को लंबा खींचने की कोशिश की। पाकिस्तान 173 रन पर 9 विकेट खो चुका था, तभी 47वें ओवर में एक अनोखी घटना हुई। अली रजा ने बिना रन लेने की कोशिश किए क्रीज से बाहर कदम बढ़ा दिया। इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर थॉमस रेव ने फुर्ती दिखाते हुए स्टंप्स बिखेर दिए। ऐसा तब हुआ जब इंग्लैंड के फील्डर ने एक थ्रो फेंकी, जिसके बाद अली रजा ने गेंद की लाइन से खुद को हटा लिया। हालांकि उस वक्त अली भूल गए कि वो क्रीज से बाहर थे।
रिप्ले में साफ दिखा कि अली रजा क्रीज से काफी बाहर थे। इस तरह से आउट होने को कई लोगों ने हास्यास्पद बताया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 46.3 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट कर दिया और एक यादगार जीत दर्ज की। इंग्लैंड का अगला मैच 18 जनवरी को जिम्बाब्वे से है, जबकि पाकिस्तान 19 जनवरी को स्कॉटलैंड से भिड़ेगा।














