होल्कर स्टेडियम में रिकॉर्ड सुधारने की चुनौती
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली का पिछला रिकॉर्ड उनकी साख के अनुरूप बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है। उन्होंने यहां अब तक तीन पारियों में केवल 99 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 33.00 और स्ट्राइक रेट 108.79 का रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में कोहली की कोशिश इस मैदान पर अपने आंकड़ों को सुधारने और भारत को सीरीज जिताने की होगी। इस सीरीज के पहले मैच में वडोदरा में उन्होंने 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, लेकिन राजकोट में दूसरे वनडे में वह केवल 23 रन ही बना सके थे, जहां भारत को डेरिल मिचेल के शतक के कारण हार का सामना करना पड़ा था।
रैंकिंग की जंग
यह मैच आईसीसी रैंकिंग के लिहाज से भी काफी रोमांचक होने वाला है। विराट कोहली इस समय 785 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मिचेल 784 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और पिछले मैच में उनके नाबाद 131 रनों ने कोहली की बादशाहत के लिए खतरा पैदा कर दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 775 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। चूंकि कोहली ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए इस फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाए रखना उनके लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
वनडे क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शामिल 37 वर्षीय विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 310 मैचों में 58.45 के शानदार औसत और 93.67 के स्ट्राइक रेट से 14,673 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 53 शतक और 77 अर्धशतक दर्ज हैं। कल होने वाले मैच में फैंस को उम्मीद है कि कोहली अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे और इंदौर के दर्शकों को एक बड़ी पारी का तोहफा देकर भारत की झोली में सीरीज डालेंगे।












