• Business
  • ट्रंप ने दी जेपी मॉर्गन पर केस करने की धमकी, भारत में कारोबार फैला रहा है यह बैंक

    नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सबसे बड़े और दुनिया के प्रमुख बैंक जेपी मॉर्गन चेज को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि वे अगले कुछ हफ्तों में जेपी मॉर्गन चेज बैंक पर मुकदमा करने वाले हैं। ट्रंप का आरोप है कि 6 जनवरी 2021 को कैपिटल में हुए विरोध


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 18, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सबसे बड़े और दुनिया के प्रमुख बैंक जेपी मॉर्गन चेज को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि वे अगले कुछ हफ्तों में जेपी मॉर्गन चेज बैंक पर मुकदमा करने वाले हैं। ट्रंप का आरोप है कि 6 जनवरी 2021 को कैपिटल में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद बैंक ने उन्हें गलत तरीके से और अनुचित रूप से अपना ग्राहक नहीं बनाया। जेपी मॉर्गन बैंक भारत में अपना कारोबार फैला रहा है। बैंक ने हाल ही में मुंबई में एक जगह किराये पर ली है। इसका किराया 9 करोड़ रुपये महीने से ज्यादा है।

    ट्रंप ने जेपी मॉर्गन पर केस करने की बात वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट का खंडन करते हुए कही है। रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप ने जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन को फेडरल रिजर्व का चेयरमैन बनने का प्रस्ताव दिया था। ट्रंप ने इस दावे को पूरी तरह से झूठ बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव कभी नहीं दिया गया था। उन्होंने अखबार पर भी आरोप लगाया कि उसने छपने से पहले उनसे इस बारे में बात नहीं की।
    25, 50, 75 नहीं… सीधे 575% लगेगा भारत पर टैरिफ! ट्रंप के फरमान ने क्यों मचाई खलबली?

    सोशल मीडिया पर कही केस की बात

    ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक लंबा लेख लिखा। उन्होंने कहा, ‘फेक न्यूज वॉल स्ट्रीट जर्नल के फ्रंट पेज पर छपी एक खबर में बिना किसी जांच-पड़ताल के कहा गया है कि मैंने जेपी मॉर्गन चेज के जेमी डिमन को फेड चेयरमैन की नौकरी का प्रस्ताव दिया था। यह बात पूरी तरह से झूठ है। ऐसा कोई प्रस्ताव कभी नहीं दिया गया था और असल में मैं अगले दो हफ्तों में जेपी मॉर्गन चेज पर मुकदमा करने वाला हूं क्योंकि उन्होंने 6 जनवरी के विरोध प्रदर्शन के बाद मुझे गलत तरीके से और अनुचित रूप से डीबैंक किया।’

    क्यों बिलबिला जाते हैं ट्रंप?

    यह घटना उन कानूनी लड़ाइयों की बढ़ती सूची में एक और कड़ी है जो डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले जनवरी में पद छोड़ने के बाद से शुरू की हैं। पिछले एक साल में ट्रंप ने प्रमुख संगठनों, खासकर मीडिया कंपनियों जैसे द न्यूयॉर्क टाइम्स, सीबीएस न्यूज और बीबीसी पर मानहानिकारक या भ्रामक कवरेज के लिए मुकदमा किया है या कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। ट्रंप का यह कदम दिखाता है कि वे अपने खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। चाहे वह मीडिया की खबरें हों या बैंकों के फैसले, वे हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार दिख रहे हैं।

    भारत में कारोबार फैला रहा जेपी मॉर्गन

    जेपी मॉर्गन बैंक भारत में अपना कारोबार फैला रहा है। जेपी मॉर्गन ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई के पवई में करीब 2.7 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस किराए पर लिया है। यह डील पांच साल के लिए 612 करोड़ रुपये से ज्यादा के किराए की है। जेपी मॉर्गन ने यह ऑफिस स्पेस ‘वन डाउनटाउन सेंट्रल’ में लिया है, जिसे पहले ‘CRISIL हाउस’ के नाम से जाना जाता था। जेपी मॉर्गन सर्विसेज इंडिया इस बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर और तीसरी से नौवीं मंजिल पर काम करेगी। इसके लिए वे हर महीने 9.23 करोड़ रुपये किराया देंगे। यह लीज 1 अप्रैल से शुरू होगी और पांच साल तक चलेगी। किराए में हर साल 5% की बढ़ोतरी होगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।