अगले हफ्ते कुल सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं। इनमें से दो कंपनियां भारत कोकिंग कोल और अमागी मीडिया लैब्स मेनबोर्ड पर डेब्यू करेंगी। भारत कोकिंग कोल का आईपीओ पहले ही काफी चर्चा में है। इसे 147 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है। ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से इसके शेयर लिस्टिंग के दिन 50% से ज्यादा बढ़ सकते हैं।
BCCL IPO: सरकारी कंपनी के आईपीओ ने बना दिया नया रेकॉर्ड, आज तक किसी इश्यू को नहीं मिले इतने एप्लिकेशन
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ
अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ में शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सबसे बड़ा है। मेन बोर्ड का यह आईपीओ 20 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 118 रुपये से 124 रुपये के बीच है। 28 जनवरी को इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ से कंपनी 1,907 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 907 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के तहत बेचे जाएंगे।
साल 2016 में शुरू हुई शैडोफैक्स भारत की तेजी से बढ़ती ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी बन गई है। शैडोफैक्स 14,758 पिन कोड्स में 4,299 जगहों से अपनी सेवाएं देती है। यह कंपनी Meesho, Flipkart, Myntra, Swiggy, Blinkit, Zepto और Zomato जैसे बड़े ग्राहकों को अपनी सेवाएं देती है।
एसएमई सेगमेंट में भी रहेगी हलचल
शैडोफैक्स के अलावा एसएमई सेगमेंट में भी आईपीओ आ रहे हैं। इनमें से एक डिजिलॉजिक सिस्टम्स (Digilogic Systems) है। यह कंपनी करीब 81 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। वहीं केआरएम आयुर्वेदा (KRM Ayurveda) का आईपीओ साइज लगभग 77 करोड़ रुपये का है। शयौना इंजीनियरिंग (Shayona Engineering) का आईपीओ साइज 14.86 करोड़ रुपये है।













