जॉय अवॉर्ड्स के लैवेंडर कार्पेट और सेरिमनी का नजारा देखते ही बन रहा था। चारों तरफ अलग-अलग इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां और उनके बीच इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान, जिनका जॉय अवॉर्ड्स में डेब्यू था। वहां जाकर शाहरुख की खुशी का ठिकाना नहीं था। ‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक, वहां मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘सऊदी अरब में जिस तरह से गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है, जो प्यार और सम्मान यहां के फैंस मुझे देते हैं, उससे मुझे बहुत प्यार है।’
शाहरुख बोले- स्पेशल फील हो रहा है कि मेरा काम यहां पसंद किया जाता है
शाहरुख ने आगे कहा, ‘यह देखकर और जानकर बहुत स्पेशल फील हो रहा है कि मेरा काम यहां पसंद किया जाता है। बहुत मजा आया। यहां के लोग, यहां का खाना और संस्कृति इस जगह को और भी खास बनाता है। यहां सभी बहुत प्यारे लोग हैं। मैंने यहां अपनी एक शॉर्ट फिल्म शूट की है, तो यहां की लोकेशंस मुझे बहुत पसंद हैं।’
फैंस हुए शाहरुख पर फिदा, कहा- मुंबई से रियाद तक पर राज
जैसे ही रियाद से शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, फैंस क्रेजी हो गए और वो किंग खान के स्वैग और स्टाइल की तारीफ करने लगे। फैंस का कहना था कि शाहरुख खान ने मुंबई से रियाद तक, सबका दिल जीत लिया है। वो सही मायनों में किंग खान हैं।
ट्यूनिशिया की एक्ट्रेस शाहरुख का बनाने लगी वीडियो
सबसे मजेदार पल वह था, जब ट्यूनिशिया की एक्ट्रेस Hend Sabry शाहरुख खान को देख क्रेजी हो गईं और अपने मोबाइल फोन में उनका वीडियो बनाने लगीं। उनका वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हेंड सबरी ने कहा कि उनका शाहरुख पर हमेशा से क्रश रहा है। वह उन्हें बहुत पसंद करती हैं। ‘जवान’ में तो वह बहुत ही कमाल के लगे थे।
‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख खान, 2026 में रिलीज
शाहरुख अब फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने शाहरुख को ‘पठान’ में डायरेक्ट किया था। ‘किंग’ में शाहरुख की बेटी सुहाना खान और एक्टर सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अगस्त या अक्टूबर 2026 में रिलीज हो सकती है।













