अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि एआर रहमान की वजह से ज्यादातर म्यूजिशियंस (संगीतकार) घर पर खाली बैठे हैं। उनके पास काम नहीं है। अभिजीत के मुताबिक, रहमान की वजह से और लोगों को सक्सेस मिली, पर म्यूजिशियंस को नहीं। खुद उन्होंने ही खूब पैसे कमाए।
अभिजीत भट्टाचार्य बोले- म्यूजिशियन खाली बैठे हैं, रहमान साहब की वजह से
‘एएनआई’ के पॉडकास्ट में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, ‘फिल्मों में जो म्यूजिशियन बजाते थे, आज वो खाली बैठे हैं। ज्यादातर के पास जॉब नहीं है। और ये मिस्टर रहमान की वजह से है। उन्होंने बताया सबको कि कोई जरूरत नहीं है म्यूजिशियन की और सबको सबकुछ इधर मिलेगा लैपटॉप में…सबकुछ। सक्सेस बाकी लोगों को मिला है। उनकी वजह से सबको सक्सेस मिल गया है। पर बेचारे म्यूजिशियन लोग घर पर बैठे हैं। एक साथ 100-100, 50-50 वायलिन पर बैठते थे, बजा रहे हैं। मैंने देखा था कि ‘सुनो ना सुनो ना’ में भी वायलिन बज रहा है। अब नहीं है ऐसा।’
‘रहमान साहब ने बोल दिया कि सिर्फ मैं कमाऊंगा, म्यूजिशियंस की जरूरत नहीं’
अभिजीत ने आगे कहा, ‘तो रहमान साहब ने बोल दिया कि भाई, जितना कमाएंगे सिर्फ मैं कमाऊंगा। म्यूजिशियंस की जरूरत नहीं है। आपको चेलो चाहिए, आपको कोरस चाहिए, आपको वायलिन चाहिए, फ्लूट चाहिए…कभी किसी एक फ्लूट वाले को बुला लेंगे। एक रिदम वाले को बुलाकर उसमें एड कर देंगे। पर म्यूजिशियन को घर पर बिठाया हुआ है प्रोग्रामिंग। वो भी ऐसा ही था। तो आप लोगों को क्या सुना रहे हो? आप जब सुना रहे थे, तब नयापन था। अब बच्चा-बच्चा इसी पे निकालता है वो।’
पहले भी एआर रहमान पर अभिजीत ने साधा था निशाना
अभिजीत ने इससे पहले भी एआर रहमान के बारे में बात की थी। उन्होंने ‘एएनआई’ के ही पॉडकास्ट में बताया था कि कैसे एआर रहमान के यहां उन्होंने बड़े-बड़े पद्म भूषण और पद्मश्री सम्मान लेने वालों को बेंच पर बैठे और इंतजार करते देखा है। अभिजीत ने कहा था कि वो लोग इंतजार करते रहते, पर एआर रहमान दो-तीन घंटों तक उनसे मिलने नहीं आते थे।
एआर रहमान ने बयान पर बवाल के बाद दी सफाई, कहा ये
मालूम हो कि एआर रहमान ने हाल ही ‘बीबीसी एशियन इंटरनेशनल’ से बातचीत में कहा था कि पिछले 8 सालों में उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला है। इसके लिए वह कम्युनल सोच और पावर शिफ्ट को जिम्मेदार मानते हैं। इसी पर विवाद छिड़ा हुआ है। हालांकि, रहमान ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अपने म्यूजिक के जरिए उन्होंने हमेशा देश की सेवा की है। रहमान ने यह भी कहा कि भारत देश हमेशा से उनका घर, उनका गुरु और उनकी प्रेरणा है, लेकिन कई बार आपके इरादे गलत समझ लिए जाते हैं।













