• Technology
  • ChatGPT के मुकाबले पाकिस्तान ने उतारा ‘Qalb’ AI, दुनिया का सबसे बड़ा उर्दू मॉडल, टेक जगत में क्यों बना चर्चा का विषय?

    पाकिस्तान की ओर से AI को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल पाकिस्तान ने ChatGPT के मुकाबले में उर्दू भाषा का AI चैटबॉट “क़ल्ब” (Qalb) लॉन्च किया है। इसे अमेरिका में पढ़ाई कर रहे एक पाकिस्तानी छात्र तैमूर हसन ने बनाया है। इस AI मॉडल की खास बात है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    पाकिस्तान की ओर से AI को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल पाकिस्तान ने ChatGPT के मुकाबले में उर्दू भाषा का AI चैटबॉट “क़ल्ब” (Qalb) लॉन्च किया है। इसे अमेरिका में पढ़ाई कर रहे एक पाकिस्तानी छात्र तैमूर हसन ने बनाया है। इस AI मॉडल की खास बात है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा उर्दू-विशेष AI सिस्टम है। इस चैटबॉट के लॉन्च के बाद से ही यह टेक्नोलॉजी जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। चलिए डिटेल में इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं।

    क्यों चर्चा में है Qalb AI

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, (REF.) Qalb AI को 1.97 अरब टोकन के बड़े डेटाबेस पर ट्रेन किया गया है। इसे 7 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स पर परखा गया है और यह मौजूदा कई उर्दू AI मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन करता है। इस मॉडल को बिजनेसेज, स्टार्टअप्स, शिक्षा से जुड़े प्लेटफॉर्म और आवाज से कंट्रोल होने वाले AI एजेंट्स के लिए खास डिजाइन किया गया है। इस AI मॉडल को अमेरिका में पढ़ रहे तैमूर हसन ने अपने कॉलेज रूममेट कॉलेज रूममेट जवाद अहमद और मुहम्मद अवैस की मदद से बनाया है।

    कौन हैं तैमूर हसन?

    तैमूर हसन एक स्टूडेंट के साथ-साथ अनुभवी युवा उद्यमी भी हैं जिन्होंने 13 स्टार्टअप्स शुरू किए और बाद में बेचे। माइक्रोसॉफ्ट कप के पूर्व विजेता हसन ने फास्ट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक किया और अब ऑबर्न यूनिवर्सिटी में मास्टर्स कर रहे हैं। उनके अनुसार AI टेक्नोलॉजी अब बड़े बजट या बड़ी टीमों तक सीमित नहीं है। “सही सोच के साथ, एक छोटी टीम भी ऐसे प्रोडक्ट बना सकती है जो लाखों लोगों को शिक्षित करे, काम को ऑटोमेट करे और अच्छी सर्विस दे।

    ChatGPT के मुकाबले कहा खड़ा है Qalb AI?

    Qalb AI को पाकिस्तान में AI के इस्तेमाल के तरीके को बदलने के मकसद से बनाया गया है। टेक्निकल डिटेल्स पर जाएं, तो Qalb AI ने उर्दू बेंचमार्क्स पर 90.34 का स्कोर हासिल किया है। ऐसे में यह अपने मुकाबले के पिछले उर्दू AI से 3.24 अंकों से बेहतर है। बात करें ChatGPT की तो यह कुल 80 भाषाओं में उपलब्ध है और उनमें से उर्दू भी एक है। हालांकि ChatGPT को सिर्फ उर्दू भाषा के लिए ट्रेन नहीं किया गया है और मुख्य तौर पर श्चिमी डेटासेट पर प्रशिक्षित है। Qalb AI उर्दू बोलने वालों के लिए और उर्दू भाषा में काम करने वाले देशों के लिए काम का हो सकता है लेकिन इसे ChatGPT के मुकाबले नहीं रखा जा सकता क्योंकि ChatGPT एक ग्लोबल प्रोडक्ट है और किसी एक भाषा पर फोकस नहीं करता। ऐसे में Qalb AI को पाकिस्तान के लिए ज्यादा बेहतर माना जा सकता है, हालांकि ग्लोबल अप्रोच और वैश्विक डेटा के साथ ChatGPT रेस में कई ज्यादा आगे है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।