• Entertainment
  • मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के लिए तुर्की से भारत आई थीं फैन, शादीशुदा एक्टर ने पहना दी थी अंगूठी

    टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ एक बार फिर से सुर्खियों में है। इसमें मेहमान बनकर आए मिथुन चक्रवर्ती ने सेट का माहौल ही बदल दिया। उन्होंने जमकर मस्ती की। शो पर उनके 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान उनके दोनों बेटे भी आए, जिन्होंने कुछ पुरानी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ एक बार फिर से सुर्खियों में है। इसमें मेहमान बनकर आए मिथुन चक्रवर्ती ने सेट का माहौल ही बदल दिया। उन्होंने जमकर मस्ती की। शो पर उनके 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान उनके दोनों बेटे भी आए, जिन्होंने कुछ पुरानी यादें ताजा कीं। जिसे सुनकर अभिनेता भावुक भी हो गए। इसके अलावा होस्ट आदित्य ने तुर्की की फैन का किस्सा भी सुनाया, जिसने मिथुन को प्रपोज कर दिया था।

    मिथुन चक्रवर्ती के बारे में आदित्य नारायण ने ‘इंडियन आइडल 16’ में एक मजेदार किस्सा सुनाया। सबसे पूछा, ‘क्या आपको पता है कि मिथुन जी का फेवरेट गाना कौन सा है?’ जजेस सोचने लगे तो होस्ट बोले, ‘र्की… तुर्की… और तुर्की।’ अजीब गाना सुनकर किसी को समझ नहीं आता है। आदित्य ने आगे कहा, ‘तुर्की से दो लड़कियां मिथुन दा के प्यार में पागल होकर भारत आई थीं और उन्हें पता था कि वह शादीशुदा हैं, लेकिन फिर भी वे उनसे शादी करना चाहती थीं।’

    मिथुन चक्रवर्ती से शादी करना चाहती थी तुर्की की फैन

    होस्ट ने खुलासा किया कि एक्टर ने तुर्की की लड़की को रिंग पहनाकर शादी भी की थी। फिर मिथुन ने बताया, ‘उस वक्त मेरे करियर का पीक चल रहा था और मैं शादीशुदा भी था। तब तुर्की से दो लड़कियां मुझसे मिलने के लिए आई थीं। पहले वो मुझसे मिलकर चली गईं, लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोबारा मिलने के लिए पहुंच गईं। उनमें से एक लड़की शादी करना चाहती थी। मैंने अपनी पत्नी से पूछा तो वो पहले नाराज हुई, लेकिन फिर मेरी बात को समझा भी।’

    मिथुन चक्रवर्ती के बेटों ने किया भावुक

    शादीशुदा मिथुन ने फैन को पहना दी थी अंगूठी

    एक्टर ने आगे बताया, ‘उनसे छुटकारा पाने के लिए मैंने लड़की को रिंग पहना दी और कहा कि यहां ऐसे ही शादी होती है। मैंने उनसे कहा कि वे अब वापस तुर्की जाएं और इंतजार करें। मैं यहां से सारा काम निपटाकर उनके पास आता हूं।’ ये किस्सा सुनकर सभी लोग हंसने लगे। मिथुन ने बताया कि अब उस तुर्की फैन की शादी हो चुकी है और जब बात होती है, तो वो इस पागलपन को याद करके बहुत हंसती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।