23 तरीख को नए फोन के साथ होगी लॉन्च
मोटो वॉच भारत में 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। वॉच के साथ ही देश में कंपनी का नया मोटोरोला सिग्नेचर फोन भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट करके इनकी लॉन्च डेट बताई है। साथ ही, वॉच के कुछ खास फीचर्स भी बताए हैं। कंपनी ने बताया है कि यह नई स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन मैट ब्लैक और मैट सिल्वर में आएगी। ग्राहक इसे सिलिकॉन या स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ खरीद पाएंगे। लॉन्च के बाद, मोटो वॉच भारत में फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री उपलब्ध होगी।
मोटो वॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटो वॉच में 1.4 इंच की गोल OLED स्क्रीन दी गई है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगी। ग्लास के बाहरी किनारे पर मिनट की हल्की मार्किंग या क्रोनोग्राफ जैसा डिजाइन लग रहा है। इस स्मार्टवॉच में एल्यूमीनियम का फ्रेम मिलेगा। इसके डाइमेंशन 47 x 47 x 12mm और वजन सिर्फ 39 ग्राम है।
CES में कंपनी ने बताया कि नई मोटो वॉच स्टेप काउंट, स्ट्रेस डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग और कई अन्य हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करती है। यह कंपनी की पहली स्मार्टवॉच होगी, जो पोलर के साथ मिलकर बनाई जाएगी। बता दें कि पोलर एक फिनिश स्पोर्ट्स और फिटनेस टेक कंपनी है। पोलर ही इसमें एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे वर्कआउट लॉगिंग, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग जैसी चीजें पावर करती है।
मोटो वॉच ब्लूटूथ 5.3 के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। यह ऑडियो नोटिफिकेशन अलर्ट भी देती है और मोटो AI-कंपैटिबल स्मार्टफोन के साथ ‘कैच मी अप’ फीचर का सपोर्ट भी करती है। यह स्मार्टवॉच डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) बंद रखने पर यह 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ देगी और AOD चालू रखने पर यह 7 दिनों तक चलेगी। इसकी कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।














