• Business
  • SBI Mutual Fund: ₹10000 की एसआईपी ने बनाए 1.50 करोड़ रुपये, यह म्यूचुअल फंड बना पैसा छापने की मशीन

    नई दिल्ली: जब भी बड़ा फंड बनाने की बात आती है, म्यूचुअल फंड का नाम सबसे पहले आता है। इसमें काफी लोग एकमुश्त निवेश करते हैं तो वहीं काफी एसआईपी के जरिए थोड़ी-थोड़ी रकम इन्वेस्ट करते हैं। इन दिनों एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश काफी बढ़ रहा है। काफी म्यूचुअल फंड निवेशकों को


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: जब भी बड़ा फंड बनाने की बात आती है, म्यूचुअल फंड का नाम सबसे पहले आता है। इसमें काफी लोग एकमुश्त निवेश करते हैं तो वहीं काफी एसआईपी के जरिए थोड़ी-थोड़ी रकम इन्वेस्ट करते हैं। इन दिनों एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश काफी बढ़ रहा है। काफी म्यूचुअल फंड निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में एक म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

    एसबीआई म्यूचुअल फंड हाउस की एक स्कीम एसबीआई फोकस्ड फंड ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है। यह फंड साल 2005 में लॉन्च हुआ था। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक इस फंड ने हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी को 20 साल में 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। इसने एकमुश्त निवेशकों को भी निराश नहीं किया है। इन 20 साल में एक बार में लगाया गया पैसा 16 गुना बढ़ गया है। ऐसे में यह म्यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए पैसा छापने की मशीन साबित हुआ है।
    1 लाख के बना दिए 2.71 करोड़ रुपये, देश के पुराने म्यूचुअल फंड ने कर दी पैसों की बारिश

    कितना दिया फंड ने रिटर्न

    एसबीआई फोकस्ड फंड ने पिछले 3, 5, 10 और 20 सालों में सालाना 16% से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह फंड बाजार की उथल-पुथल, गिरावट और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। वहीं बात एक एकमुश्त निवेश की करें तो यह भी शानदार रहा है। 20 साल में इसका एकमुश्त रिटर्न 14.83% रहा है। अगर आपने 20 साल पहले इसमें एकमुश्त एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर आज करीब 16 लाख रुपये हो चुकी होती।

    एसआईपी में कैसा प्रदर्शन?

    20 साल में इस फंड का एसआईपी सालाना रिटर्न 16.20% रहा है। अगर आपने 20 साल तक इसमें 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी से कुल निवेश 24 लाख रुपये का होता। वहीं 20 साल में चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में करीब 1.30 करोड़ रुपये इकट्ठे हो चुके होते। ऐसे में 20 साल में ब्याज समेत यह निवेश बढ़कर करीब 1.54 करोड़ रुपये हो चुका होता।

    कहां पैसा लगाता है यह फंड

    एसबीआई फोकस्ड फंड एक खास तरीके से शेयर बाजार में पैसा लगाता है। यह फंड अपने पोर्टफोलियो में ज्यादा से ज्यादा 30 कंपनियों के शेयर रखता है। इसका मतलब है कि यह कुछ चुनिंदा कंपनियों पर ही ध्यान देता है। यह फंड हमेशा कम से कम 65% पैसा इक्विटी यानी शेयरों में लगाता है। यह बड़ी, मध्यम और छोटी कंपनियों में से मौके देखकर निवेश कर सकता है।

    किस सेक्टर में कितना निवेश

    सेक्टर के हिसाब से देखें तो फाइनेंशियल सेक्टर में 31.70% पैसा लगा है। टेक्नोलॉजी सेक्टर में 17.85% पैसा है। कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी यानी रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों वाली कंपनियों में 15.86% निवेश है। एनर्जी और यूटिलिटीज यानी बिजली और पानी जैसी कंपनियों में 9.47% पैसा लगा है। मटेरियल यानी कच्चा माल बनाने वाली कंपनियों में 9.25% निवेश है। वहीं फंड की टॉप 5 कंपनियों में अल्फाबेट इंक (गूगल) सबसे ऊपर है, जिसमें 8.71% पैसा लगा है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक है, जिसमें 6.60% निवेश है। मुथूट फाइनेंस में 6.13% पैसा लगा है। एसबीआई में 5.26% और बजाज फिनसर्व में 4.90% निवेश है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।