काबुल में कहां हुआ विस्फोट
विस्फोट काबुल के शहर-ए-नव (Shahr-e-Naw) इलाके में स्थित एक होटल/रेस्तरां में हुआ है। यह इलाका पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4 के अंतर्गत आता है। इस इलाके में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक रहते हैं और इसे शहर के सुरक्षित क्षेत्रों में से एक माना जाता है। कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, इस हमले का संभावित लक्ष्य होटल में मौजूद चीनी नागरिक हो सकते हैं।
तालिबान ने की घेराबंदी
विस्फोट के बाद तालिबानी सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच एजेंसियां विस्फोट के कारणों की जांच कर रही हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने जोरदार धमाके और घटनास्थल से धुएं को उठते हुए देखा। विस्फोट के बाद घटनास्थल और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
तालिबान को ISIS पर शक
तालिबान को शक है कि इस हमले के पीछे इस्लामिस स्टेट- खोरसान का हाथ हो सकता है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आईएसआईएस ने अपनी गतिविधियों को काफी बढ़ाया है। पिछले कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। वहीं, तालिबान का आरोप है कि आईसआईएस-खोरसान को पड़ोसी देश पाकिस्तान का संरक्षण प्राप्त है।












