बता दें कि डोनोवन फरेरा साउथ अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले डोनोवन फरेरा को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। फरेरा की सैलरी 75 लाख से बढ़कर इस ट्रेड में 1 करोड़ रुपये हो गई है। इस ट्रेड डील का हिस्सा नीतीश राणा भी थे, जो राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली कैपिटल्स गए हैं। अब फरेरा का टी20 वर्ल्ड कप खेलना संदिग्ध है। अब यह देखने वाली बात होगी कि वह आईपीएल के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।
कैसे लगी डोनोवन फरेरा को चोट?
दरअसल, जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के मैच के दौरान एसए20 में डोनोवन फरेरा चोटिल हुए। वह इस मैच में स्टैंड इन कैप्टन थे। बता दें कि वह कवर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इनिंग्स की आखिरी गेंद पर उन्होंने डाइव लगाई थी। हालांकि, वह लेफ्ट शोल्डर पर अजीबोगरीब तरीके से गिरे और चोटिल हो गए।
दर्द में होने के बावजूद फरेरा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। वह आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए थे। हालांकि, सिर्फ एक गेंद खेलने के बाद उनको काफी परेशानी हुई। ऐसे में उनको मैदान छोड़ना ही पड़ा।
डोनोवन फरेरा का करियर
27 साल के डोनोवन फरेरा ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 3 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम 10 तो टी20 में 155.8 के स्ट्राइक रेट स बल्लेबाजी करते हुए 240 रन हैं। फरेरा को आईपीएस का भी अनुभव है। उन्होंने 3 मैच आईपीएल में खेले हैं और 7 रन बनाए हैं। अगर इस बार वह आईपीएल खेलने उतरते हैं तो वह अपने इन आंकड़ों को बदलना चाहेंगे।













