इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान कमिंस अपनी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के भी 5 में से महज 1 टेस्ट मैच में ही खेल पाए थे। उन्होंने एडिलेड मे खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी की थी और इसे पिंक बॉल टेस्ट में 6 विकेट भी चटकाए थे। लेकिन इसके बाद वे दोबारा अगले दोनों टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर हो गए थे। उनका टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल रहे कमिंस
पैट कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल रहे हैं। यह सीरीज 29 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें पाकिस्तानी धरती पर 3 मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज दोनों ही टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए खेल रही हैं। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका रवाना हो जाएगी, जहां उसे 11 फरवरी से कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करना है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्ज बैली ने कहा है कि कमिंस इस मैच में टीम के साथ नहीं होंगे, बल्कि बाद में श्रीलंका पहुंचेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इन्हें भी मिला आराम
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कमिंस के अलावा जोस हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस को भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम में नहीं रखा है। इन्हें भी आराम दिया गया है। इनकी अनुपस्थिति के चलते टीम में सीन एबॉट, माहली बीयर्डमैन, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, जोस फिलिपे, मिच ओन और मैट रेनशॉ के लिए दरवाजा खुल गया है।
मैक्सवेल-एलिस को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण छुट्टी
जॉर्ज बैली ने बताया कि ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत छुट्टी दी गई है। ये दोनों खिलाड़ी इस सप्ताह बिग बैश लीग के फाइनल (BBL Finals) में शिरकत करेंगे। बैली ने कहा,’आप इसे आराम कह सकते हैं, लेकिन हम इसे तैयारी का नाम देंगे। यह सबे बढ़िया तैयारी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जब वे वर्ल्ड कप टीम से जुड़ेंगे तो वे पूरी तरह परफॉर्म करने के लिए तैयार रहेंगे।’ हेजलवुड और डेविड को अभी चोट से उबरने के कारण टीम से बाहर रखा गया है।














